BNP NEWS DESK। flower show महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बीएचयू में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हुआ। मालवीय भवन में एक हजार से अधिक फल, फूल, सब्जी व पौधों का प्रस्तुतिकरण हुआ। कई तरह के पौधों से जिराफ और फूलों से अयोध्या के राम मंदिर जैसा आकार मिला।
flower show कार्यक्रम में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।वैसे मालवीय भवन आम जनता के लिए बंद रहता है लेकिन सोमवार को दोपहर तीन बजे इसे जनता के लिए खोला गया। उद्यान इकाई की तरफ से पूरे दिन सजावट का काम चला। प्रदर्शनी में दो सौ क्विंटल फूल का इस्तेमाल किया गया था।
रामा, श्यामा व कृष्णा प्रजाति की तुलसी आकर्षण का केंद्र रही
पूर्वांचल के 638 प्रतिभागी अपने-अपने फूलों की कटिंग एवं सजावट करते दिखे। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले और फूलों के कलेक्शन हैं। कोलियस, शोभाकारी पौधे, कलरफुल पत्तियों के ग्रुप्स, गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाईज, गेंदा व गुलाब आदि फूलों के गमले लगाए गए हैं।
साथ ही रिपलैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि कई फूलों के डिजाइन भी सजाए गए हैं। कामिनी के पौधों से हाथी, हिरन, ऊंट, बकरी व भालू का आकार दिया गया। रामा, श्यामा व कृष्णा प्रजाति की तुलसी आकर्षण का केंद्र रही। पहली बार चीकू, सपोटा व एलिफैंट एप्पल के फल शामिल किए गए।
सिंदूर का पौधा भी रहा। फल व सब्जियां, आर्टिस्टिक पुष्प सज्जा, मंडप, विश्वविद्यालय मुख्यद्वार की डिजाइन, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टापियरी) बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव, पंक्षी और जल प्रपात भी बनाए गए हैं।
कुलगुरु ने किया शुभारंभ, कुलपति करेंगे पुरस्कार वितरण
मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ल के हाथों हुआ, जबकि पुरस्कार वितरण अंतिम दिन कुलपति करेंगे। सचिव प्रो. आनंद कुमार सिंह ने प्रदर्शनी के बारे में बताया। किंग आफ द शो के लिए हाट साट गुलाबी को चुना गया जबकि क्वीन आफ द शो के लिए टाप जुमेलिया, प्रिंस आफ द शो के लिए टाप पीच सीक्रेट व प्रिंसेस आफ द शो के लिए अंबे रोजिया का चयन हुआ। समूहों ने 7936 प्रदर्शों को प्रदर्शित किया।
The Review
flower show
महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बीएचयू में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हुआ। मालवीय भवन में एक हजार से अधिक फल, फूल, सब्जी व पौधों का प्रस्तुतिकरण हुआ।
Discussion about this post