BNP NEWS DESK। FIFA World Cup 2022 की क्वार्टरफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है। मंगलवार को खेले गए राउंड-16 के आखिरी मुकाबले में पुर्तगाल की टीम ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुर्तगाल की तरफ से रैमोस ने इस टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक लगाया।
राउंड-16 के एक अन्य रोमांचक मुकाबले में मोरक्को ने पैनेल्टी शूटआउट में 2010 की चैंपियन टीम स्पेन को 3-0 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही क्वार्ट्र फाइनल की सभी 8 टीमें तय हो गई है।
क्वार्टर फाइनल की 8 टीम
क्रोएशिया, नीदरलैंड, ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल, मोरक्को, अर्जेंटीना और इंग्लैंड 2022 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। इन टीमों में सबसे चौंकाने वाला नाम मोरक्को है, जो पहली बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
राउंड ऑफ-16 के नतीजे
नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हराया
अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया
इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया
फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा
FIFA World Cup 2022 क्रोएशिया और जापान के बीच खेला गया मैच इस टूर्नामेंट का पहला मैच था, जिसका फैसला पेनेल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ। 1-1 से मैच ड्रॉ होने के बाद क्रोएशिया ने जापान को पैनेल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया।ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया, जबकि मोरक्को ने बड़ा अपसेट करते हुए 2010 की वर्ल्ड चैंपियन टीम स्पेन को पेनेल्टी शूटआउट में हराया।
120 मिनट में 0-0 पर समाप्त हुए मैच में मोरक्को ने जीत हासिल की। पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में पुर्तगाल की टीम ने रोनाल्डो को आराम दिया था और उनकी जगह गोनकालो रेमोस को शामिल किया था। उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया और इस वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक लगा दिया।
9 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले क्रमश: 14 और 15 दिसंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
क्वार्टर फाइनल मैच का कार्यक्रम
9 दिसंबर 8:30 PM क्रोएशिया बनाम ब्राजील
10 दिसंबर 12:30 AM नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना
10 दिसंबर 8:30 PM मोरक्को बनाम पुर्तगाल
11 दिसंबर 12:30 AM इंग्लैंड बनाम फ्रांस
The Review
FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022 की क्वार्टरफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है। 9 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होंगे।
Discussion about this post