BNP NEWS DESK। Durga Charan Girls Inter College दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कालेज में गुरुवार को स्मार्ट क्लास व कई नवीन कक्षों का शुभारंभ गोविंद जायसवाल, संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक,एडसिल ने किया। इस दौरान हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया गया।
Durga Charan Girls Inter College गोविंद जायसवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा में दुर्गा चरण कालेज का जनपद में विशेष योगदान रहा है। कालेज के शताब्दी समारोह वर्ष में बालिका शिक्षा के विस्तार के लिए आज का यह आयोजन एक स्वर्णाक्षरी घटना है।
सीजीएम प्रदीप सिसोदिया ने कहा उनके विभाग के प्रयत्नों से यह चरणबद्ध कल्याणकारी योजनाए न केवल एक नवयुग के सुत्रपात बल्कि इसके सकारात्मक परिणामों से प्रेरित होकर हम भविष्य में चरणबद्ध रूप से इन्हे निरन्तरता भी प्रदान करेंगे।
कालेज के अध्यक्ष डाक्टर वी भट्टाचार्य ने सभी को संस्थापिका कृष्णभामिनी देवी के बताए मार्ग पर चलने को कहा। कालेज सचिव व प्रबंधक देवाशीष दास ने कहा कि छात्राओं के लिए विद्यालय मंच का कायाकल्प, महिला प्रसाधन कक्षों का विनिर्माण एवं आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लास, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था की गई। स्वागत सह प्रबन्धक अभिषेक चौधुरी, आभार प्रधानाचार्या डा. पदमजा शर्मा व संचालन सौगत भट्टाचार्य ने किया।
Discussion about this post