BNP NEWS DESK। Kashi Vishwanath शिवभक्तों की सुविधाओं का योगी सरकार रख रही पूरा ध्यान, इसलिए दर्ज हो रही श्रद्धालुओं के आंकड़ा में हो रही वृद्धि
Kashi Vishwanath श्रावण मास में काशी कांवरियों के केसरिया रंग में रंग गई है। आदि विश्वेश्वर महादेव की काशी हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रही है।
बाबा दरबार में सावन के हर सोमवार को भक्तों की रिकॉर्ड संख्या औसतन 5 से 6 लाख पहुंच रही है। जबकि प्रतिदिन औसतन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
श्रीकाशी विश्वनाथ का सावन के चौथे सोमवार को देर शाम श्रृंगार भोग आरती में भागीरथी स्वरूप में श्रृंगार किया गया। शिवभक्त बाबा के भागीरथी स्वरूप में दर्शन पाकर धन्य हुए।
शिव कावरियो संग पचकोशी भक्त भी डटे रहे कतार में।
मंदिर प्रशासन की तरफ से सैकड़ों दिव्यांग बुजुर्गो को निशुल्क टोटो के माध्यम से गेट नंबर चार तक पहुंचाया गया।
पेय जल बनी गर्मी का सहारा मंदिर से लेकर बाहर सड़क तक बटता रहा पीने का पानी।
सुरक्षा में लगे अधिकारी ने भक्तो से की बात चीत की और दिया निर्देश सुरक्षा के साथ सुगम हो दर्शन ।
अधिकारियों ने सावन में कावरियो की सभाली कमान, जगह जगह तैनात रहे जवान।
The Review
Kashi Vishwanath
Kashi Vishwanath शिवभक्तों की सुविधाओं का योगी सरकार रख रही पूरा ध्यान, इसलिए दर्ज हो रही श्रद्धालुओं के आंकड़ा में हो रही वृद्धि
Discussion about this post