BNP NEWS DESK । National girl child day प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को दर्जनों लड़कियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाँव में बेहतर शिक्षा से संबंधित माँग को लेकर पोस्ट कार्ड लिखे। लड़कियों ने बताया, सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दे रही है लेकिन बेहतर शिक्षा ब्यवस्था के अभाव में न तो बेटी बच रही है और न ही पढ़ रही है।
National girl child day लड़कियों में कहा कि नागेपुर गाँव को प्रधानमंत्री जी पिछले 8 साल से गोद लिए है, लेकिन गाँव में सिर्फ प्राइमरी तक ही सरकारी विद्यालय है, जिसके वजह से ज्यादातर लड़कियाँ आगे की पढ़ाई नही कर पाती है। उनकी माँग है कि गाँव में लड़कियों के लिए इण्टर कालेज खुलवाया जाये ताकि लकड़ियां भी पढ़ सकें। वह आगे कहती हैं, सरकार पढ़ाई की सुविधा तो कर रही है। लेकिन स्कूल में बेहतर शौचालय, बिजली,पानी आदि कि सुविधा नही होने से स्कूल में बहुत दिक्कत होती है। इसके आलावा युवा लड़कियों द्वारा बढ़ते अपराध के मामलों में अंकुश लगाने की बात भी रखी गयी।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आशा ट्रस्ट,लोक समिति चैम्पियन फॉर गर्ल्स एजुकेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 16 जनवरी से 24 जनवरी तक लड़कियों को स्कूल जाने के लिये और बेहतर शिक्षा ब्यवस्था के लिये लड़कियों द्वारा मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजा जा रहा है। लड़की के नाम पर शिक्षा में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार उन्हें सुरक्षा दें, उनकी बात सुनें।
इस अवसर पर मधुबाला,रेशमा, अंकिता, अन्नू,माला,खुशबु,आरती,रंजू,ज्योति,पूजा,बेबी,सेचना, पूनम आदि लोग शामिल रहे।
The Review
National girl child day
National girl child day प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को दर्जनों लड़कियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाँव में बेहतर शिक्षा से संबंधित माँग को लेकर पोस्ट कार्ड लिखे।
Discussion about this post