Bnp news desk। D raja तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब द्रमुक के एक और वरिष्ठ नेता व सांसद ए राजा ने उनसे भी दो कदम आगे बढ़कर विवादित टिप्पणी की है। कहा- ‘सनातन धर्म कुष्ठ रोग और एचआइवी जैसी बीमारी की तरह है। यह सामाजिक कलंक हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा करो और उसका पालन करो
D raja उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी नरम थी और राज्य मंत्री ने सिर्फ यह कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए। उसमें सामाजिक कलंक की बात नहीं थी।’
संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और द्रमुक के उप महासचिव राजा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा करो और उसका पालन करो। अगर उन्होंने इसका पालन किया होता तो वे खुद इतनी बार विदेश नहीं जाते। एक अच्छे हिंदू को समुद्र पार करके दूसरे देश में नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सनातन धर्म के सिद्धांतों का उल्लंघन किया और विदेशों का दौरा किया और अब वह इसकी रक्षा करने का दावा कर रहे हैं जोकि बेईमानी है। राजा ने मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में शंकराचार्यों की उपस्थिति में सनातन धर्म पर बहस करने की अपनी चुनौती भी दोहराई। उन्होंने भाजपा नेताओं से बहस की तारीख तय करने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इसमें जरूर भाग लेंगे।
आइएनडीआइए का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है राजा का बयान : भाजपा
भाजपा ने राजा की सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी को अपमानजनक और अति निंदनीय करार दिया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘नाम बदलने से मंशा और चरित्र नहीं छिपते हैं। इस बार राजा द्वारा सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
यह विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के मानसिक दिवालियेपन और उसके गहरे हिंदूफोबिया को दर्शाता है। देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस और उसके साथी जानबूझकर भारत की आत्मा, भावना और जड़ों को बदनाम कर रहे हैं। नफरत फैलाने वालों को याद दिलाया जाए कि सनातन शाश्वत है, सनातन सत्य है।’
कांग्रेस ने राजा की टिप्पणी से असहमति जताई, सर्वधर्म समभाव पर जोर दिया
राजा की विवादित टिप्पणी से असहमति जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और आइएनडीआइए के सभी घटक दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘हम फिर दोहरा रहे हैं कि इस तरह की टिप्पणियों के साथ नहीं हैं।
कांग्रेस का हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलने का इतिहास रहा है। हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं। किसी को कम-ज्यादा दिखाने की न तो संविधान अनुमति देता है और न ही कांग्रेस की ऐसी परंपरा है।
The Review
D raja
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा
Discussion about this post