BNP NEWS DESK। world cup cricket आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की खुमारी इन दिनों सभी छाई हुई है। अब काशी के हथकरघा शिल्पी ने बनारसी साड़ी पर विश्व कप को उकेरा है।
world cup cricket यह साड़ी हथकरघा की पौरी बुनकरी कला से ताना-बाना पर तैयार की गई है। इसमें विश्व कप का लोगो के साथ ही बैट, बाल व स्टांप की भी डिजाइन है। इस साड़ी की डिजाइन काश्याम सृजन फाउंडेशन के शिल्पी सर्वेश श्रीवास्तव व अदीबा ने तैयार की है।
इसे तैयार करने में बुनकर अशोक, विशाल का भी योगदान है। सर्वेश के निर्देशन में बनारसी साड़ी पर एक और डिजाइन तैयार की जा रही है, जिसमें कपिल देव 1983 विश्व कप व महेंद्र सिंह धोनी 2011 विश्व कप के साथ होंगे। साथ ही बीच में 2023 विश्व कप रहेगा।
इसमें ‘जीतेगा तो भारत ही’ या ‘विश्व विजेता भारत’ लिखा रहेगा। इसके बार्डर पर स्टेडियम, छक्का मारता खिलाड़ी आदि की डिजाइन रहेगी। कोशिश है यह साड़ी क्रिकेट विश्व कप के सेमी फाइनल से पहले तैयार हो जाए। इससे पहले सर्वेश बनारसी साड़ी पर राममंदिर को भी उकेर चुके हैं। इसका विमोचन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था।
The Review
world cup cricket
आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की खुमारी इन दिनों सभी छाई हुई है।
Discussion about this post