BNP NEWS DESK। Covid Test कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन XBB.1.16 तेजी से देश में फैल रहा है। वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने वाले भी इस वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में फिर से लैब्स पर कोरोना टेस्टिंग का दबाव फिर से बढ़ने वाला है। वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU ने देश में एक नई उम्मीद जगाई है।
Covid Test BHU के साइंस फैकल्टी द्वारा संचालित BHU-NEST इंक्यूबेशन में मोबाइल के आधी साइज की एक डिवाइस लॉन्च होने वाली है। मात्र 30 मिनट में कोविड टेस्ट कर (RT-PCR) रिपोर्ट दे देगी। अब किसी BSL मानक के लैब्स की जरूरत नहीं, क्योंकि यह छोटी सी डिवाइस ही अपने आप में 10-15 मशीनों को समेटे पूरा लैब है।
इस डिवाइस की कीमत 20 से 25 हजार रुपए होगी। वहीं, प्रति व्यक्ति जांच का खर्चा महज 100 रुपए आएगा। आगे चलकर यह 70-80 रुपए भी हो सकता है। इस डिवाइस की ऊंचाई 5 सेंटीमीटर, चौड़ाई 4 सेंटीमीटर और वजन 100 ग्राम से भी कम है।
LAMP और PCR के बीच की तकनीक
BHU-NEST में रजिस्टर्ड स्टार्टअप टॉरमेट टेक्नोलॉजीज ने दक्षिण कोरिया की मदद से भारत की यह पहली मशीन बनाई है, जो कि इतने कम समय में कोविड रिपोर्ट देने में सक्षम है। स्वदेशी तकनीक से बनी यह मशीन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक पर आधारित है। यह पॉलिमर चेन रिएक्शन यानी PCR और लूप मेडिएटेड आइसोथर्मल एंप्लीफिकेशन यानी LAMP मेथड के बीच की तकनीक है। हालांकि, इस तकनीक को पेटेंट कराया गया है, जिस पर ज्यादा बात नहीं की जा सकती।
बदलने वाला है भारत का टेस्टिंग सेनेरियो
स्टार्टअप के प्रमुख और वैज्ञानिक डॉ. शेखर आनंद ने कहा कि अब बीमारियों की टेस्टिंग को लेकर पूरे भारत का सेनेरियो बदलने वाला है। हम कोविड के साथ ही टीबी की भी टेस्टिंग कर सकते हैं। 2025 तक टीबी उन्मूलन में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। फिलहाल, करीब दो महीने तक इसका ट्रायल रन होगा। उसके बाद ही लॉन्च किया जाएगा। इस इंक्यूबेशन में मॉलिक्यूलर के वैज्ञानिक डॉ. यशवंत भी हैं जो कि टेस्टिंग पर काम कर रहे हैं।
The Review
Covid Test
Covid Test कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन XBB.1.16 तेजी से देश में फैल रहा है। वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने वाले भी इस वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। ऐ
Discussion about this post