BNP NEWS DESK । Ram temple in Ayodhya उस चिर अभिलाषित क्षण की प्रतीक्षा प्रारंभ हो चुकी है जब शताब्दियों के संघर्ष के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजेंगे। तिथि और मुहूर्त निकाला जा चुका है।
रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगी
Ram temple in Ayodhya अतिथियों को निमंत्रण पहुंचने लगे हैं और अयोध्या अगवानी को उत्सुक है। रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगी, उस दिन आम श्रद्धालु रामलला का दर्शन नहीं कर सकेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार आम श्रद्धालु 23 जनवरी से ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या 50 हजार के पार होने का अनुमान है। अभी यह संख्या 15 से 20 हजार के बीच है।
रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या औसतन एक लाख तक पहुंचने का अनुमान
रामलला जिस गर्भगृह में स्थापित होंगे, वह तीन तल के राम मंदिर का भूतल है। 2024 के ही अंत तक राम मंदिर का प्रथम तल और 2025 के अंत तक राम मंदिर का द्वितीय तल भी निर्मित हो जाएगा।
तब तक रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या औसतन एक लाख तक पहुंचने का अनुमान है। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर जहां सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है, वहीं होटल उद्योग से जुड़े अनेक समूह भी रामनगरी की ओर उन्मुख हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पांच अगस्त, 2020 को राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से तीन वर्ष की यात्रा में रामनगरी का परिदृश्य बदला है, बल्कि निकट भविष्य की स्वर्णिम संभावनाएं भी प्रशस्त होने लगी हैं।
30 हजार करोड़ से अधिक की लागत से चल रहीं विकास की विभिन्न परियोजनाएं निर्माण के अंतिम दौर में हैं। अधिकांश योजनाओं का लोकार्पण दीपोत्सव यानी 11 नवंबर तक होना है और जो बची रहेंगी।
उन्हें दिसंबर माह तक पूरा किया जाना है। विकास की जो परियोजनाएं पूर्ण होने को हैं, उनमें मल्टी लेवल पार्किंग, छह उपरिगामी सेतु सहित रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ, अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बैकुंठ धाम शवदाह स्थल आदि प्रमुख हैं।
The Review
Ram temple in Ayodhya
चिर अभिलाषित क्षण की प्रतीक्षा प्रारंभ हो चुकी है शताब्दियों के संघर्ष के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजेंगे।
Discussion about this post