बीएनपी न्यूज डेस्क। तमिलनाडु में सेना का एमआई हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नजदीकी सेना के अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हेलीकाप्टर में सवार 14 लोगों में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। साथ ही जानकारी है कि शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। सरकार गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 के बारे में जानकारी देगी। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
यात्रा में क्या प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है?
भारतीय वायु सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया। वायु सेना ने हादसे की पुष्टि की है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोग मौजूद थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। देश जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों के बारे में जानने के लिए बेचैन है। इस हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रावत की बेटी से मुलाकात की। रक्षा मंत्री इस बारे में गुरुवार को संसद में बयान देंगे।
विपिन रावत ने एक जनवरी 2020 को सीडीएस का पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल तीन साल का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को को लाल किले की प्राचीर से देश की तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तरीके से तालमेल बिठाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीए के पद के गठन की घोषणा की थी।
पिछले पांच साल में छह बार हादसों का शिकार हो चुका है यह हेलिकॉप्टर
तमिलनाडु के नीलगिरि में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक सात लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा नीलगिरि और कोयंबटूर के बीच में हुआ।
एमआई-17 (MI-17V5) हेलिकॉप्टर को भारतीय वायु सेना के सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टरों में एक माना जाता है। भारत ने रूस से 80 एमआई-17 हेलिकॉप्टरों की खरीद की थी। 2011 में इन हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति प्रारंभ हुई थी और साल 2018 में पूरी हो गई थी। हालांकि, पिछले पांच वर्षों की बात करें तो इस हादसे को मिलाकर छह बार ये दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
बेहद घना जंगल वाला इलाका है जहां हुआ क्रैश
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकाप्टर Mi 17v5 क्रैश होने की खबर से पूरा देश स्तब्ध है। एएनआई के मुताबिक इस हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी समेत कुल 14 लोग सवार थे। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू मिशन भी शुरू कर दिया गया है। जिस जगह ये हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है वो बेहद घने जंगल वाला इलाका है। ये पूरा इलाका नीलगिरी पहाडि़यों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के जंगल देश और विदेश के पर्यटकों को भी लुभाता रहा है। यहां पर बड़े और बेहद खूबसूरत चाय के बागान हैं। बताया ये भी जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से ये हादसा हुआ है।
Discussion about this post