बीएनपी न्यूज डेस्क। आगामी चुनावों और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग, पांच चुनावी राज्यों में प्रचार रैली और रोड शो को प्रतिबंधित कर सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन मुद्दों पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इनके परिणामों पर चर्चा हो रही है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह रैली और रोड शो पर रोक लगाने पर भी मंथन कर रहा है।
आयोग ने कोई अब तक अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आयोग गंभीर है. दरअसल चुनाव आयोग, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर कोरोना गाइडलाइन और प्रोटोकॉल पर चर्चा कर रहा है। इसी चर्चा के दौरान रैली पर और रोड शो पर प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर भी मंथन चल रहा है।
यूपी में कांग्रेस की मैराथन दौड़ स्थगित
बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के दौरान मैदान में आयोजित कांग्रेस मैराथन में 20 से अधिक लड़कियां चोटिल हो गईं। मैराथन में भगदड़ की स्थिति बन गई जिसके बाद कांग्रेस ने यूपी में होने वाली सभी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में मैराथन आयोजन करा रही थी। अब तक चार जिलों में मैराथन पूरी हो चुकी है। मगर, मंगलवार की घटना के बाद यूपी के बाकी जिलों में रैली कैंसिल कर दी गई है। उधर, बरेली में आधी आबादी को साधने के लिए आयोजित मैराथन रेस में मची अव्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशफाक सकलेनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
देशभर में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बुधवार को सभी बड़ी रैलियों, रोड शो, डोर टू डोर कैंपेन, मैराथन को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर मैराथन और बड़ी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है। इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज बुधवार को कहा कि हमने अगले 15 दिन के लिए मेगा रैली पर फिलहाल रोक लगा दी है। जीवन कीमती है, हमारे लिए जीवन प्राथमिकता है।
यूपी में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मैराथन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। तदनुसार, आजमगढ़, वाराणसी, गाजियाबाद और अलीगढ़ में होने वाली लड़कियों की मैराथन दौड़ रद्द की गई है।
Discussion about this post