BNP NEWS DESK। CAA केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू हो जाएगा। लाभार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा।
CAA केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए सीएए का उद्देश्य हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है जोकि 31 दिसंबर, 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हैं।
यहां ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के दौरान शाह ने कहा कि वैसे यह भी कांग्रेस का वादा है। उन्होंने कहा- “जब देश का विभाजन हुआ था और वहां पर अल्पसंख्यकों यानी हिंदू, बौद्ध, इसाइयों आदि को प्रताड़ित किया जाता था तो उस दौरान वह सभी भारत में भाग कर आना चाहते थे, तब कांग्रेस ने कहा था कि आप यहां आइए, आपको यहां नागरिकता दी जाएगी लेकिन बाद में वह अपने शब्दों से मुकर गए।” CAA
शाह ने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। कहा- मुस्लिम भाइयों को सीएए को लेकर गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है। सीएए केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद से सीएए के पारित होने और उसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। उधर, अधिकारियों ने कहा कि नियम और आनलाइन पोर्टल तैयार हैं क्योंकि पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। आवेदकों को वह वर्ष बताना होगा जब उन्होंने यात्रा दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
राहुल को न्याय यात्रा निकालने का हक ही नहीं
कार्यक्रम के दौरान शाह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें और राजग को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव राजग और आइएनडीआइए के बीच नहीं, बल्कि विकास और महज नारे देने वालों के बीच का चुनाव होगा। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार को इस तरह की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी 1947 में देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार थी।
श्वेत पत्र जारी करने का ये सही समय
संसद में सरकार द्वारा पेश किए गए श्वेत पत्र पर शाह ने कहा कि यह आवश्यक था क्योंकि देश को यह जानने का पूरा अधिकार है कि 2014 में सत्ता में जाने से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था की क्या बदहाली की थी। उस दौरान हर जगह घोटाले थे। विदेशी निवेश नहीं आ रहा था। अगर हमने संप्रग सरकार जाते ही उस समय श्वेत पत्र निकाला होता तो इससे दुनिया में गलत संदेश जाता। उन्होंने कहा 10 साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया है, विदेशी निवेश आया है और भ्रष्टाचार खत्म हुआ है इसलिए यह श्वेत पत्र लाने का सही समय है। अयोध्या में राम मंदिर पर गृह मंत्री ने कहा कि देश के लोगों का 500-550 साल से मानना था कि मंदिर वहीं बनना चाहिए जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।
The Review
CAA
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू हो जाएगा।
Discussion about this post