BNP news desk । gold Silver केंद्र सरकार ने ज्वेलरी उद्योग के साथ आम आदमी को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना, चांदी और प्लेटिनम के आयात पर लगने वाले बेसिक यानी मूल सीमा शुल्क को घटाने का प्रस्ताव पेश किया है।
बजट प्रस्ताव के अनुसार, अब सोने और चांदी की पट्टियों के आयात पर कुल छह प्रतिशत सीमा शुल्क लगेगा।
gold Silver अभी तक इनके आयात पर कुल 15 प्रतिशत सीमा शुल्क लग रहा था। इसी तरह सोना-चांदी की डोर या धागों के आयात पर 5.35 प्रतिशत शुल्क लगेगा। अभी इन पर 14.35 प्रतिशत शुल्क लग रहा था। यह नई दरें 24 जुलाई 2024 से लागू होंगी। इस तरह प्लेटिनम, पैलेडियम, आस्मियम, रूथेनियम और इरेडियम धातुओं के आयात पर लगने वाले सीमा शुल्क को भी 15.4 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत किया गया है।
इसके अलावा कीमतों धातुओं से बने सिक्कों के आयात पर लगने वाले शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत किया गया है। वहीं, सोना-चांदी की ज्वेलरी के आयात पर भी शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत किया गया है।
उद्योग को राहत देने के लिए कुछ धातु समाधानों, धातु यौगिक और कैटेलिक कन्वर्टर की मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल के लिए प्लेटिनम और पैलेडियम आयात पर अब पांच प्रतिशत शुल्क लगेगा। अभी इस श्रेणी में आयात शुल्क की दर 7.5 प्रतिशत थी। स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फेरो निकेल और ब्लिस्टर कापर से बेसिक सीमा शुल्क को हटाया गया है। अभी इनके आयात पर 2.5 प्रतिशत सीमा शुल्क लग रहा था।
तस्करी कम करने में मदद मिलेगी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के भारतीय कारोबार के सीईओ सचिन जैन का कहना है कि यह सही दिशा में एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे सोने की तस्करी में कमी आएगी। साथ ही ईमानदार उद्योग हितधारकों को कारोबार के लिए एकसमान अवसर मिलेंगे।
3,350 रुपये घटा सोने का मूल्य
आयात शुल्क में कमी के बाद सोना और चांदी के मूल्य में चार प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई है। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में सोने के मूल्य में 3,350 रुपये की गिरावट आई है और यह 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसी प्रकार चांदी का मूल्य 3,500 रुपये घटकर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
बीते पांच सत्रों में चांदी के मूल्य में 6,900 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई है। वहीं, वायदा बाजार एमसीएक्स में भी सोना के मूल्य करीब पांच प्रतिशत की गिरावट रही और यह 68,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी प्रकार चांदी करीब साढ़े चार प्रतिशत घटकर 85,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
The Review
gold Silver
केंद्र सरकार ने ज्वेलरी उद्योग के साथ आम आदमी को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना, चांदी और प्लेटिनम के आयात पर लगने वाले बेसिक यानी मूल सीमा शुल्क को घटाने का प्रस्ताव पेश किया है।
Discussion about this post