BNP NEWS DESK। india bangladesh match जो बांग्लादेशी बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह जैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने जमकर रन बना रहे थे, उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने असहाय दिखे। मौजूदा समय में विश्व के सबसे ‘घातक’ गेंदबाज बुमराह की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को घुटने ने टेक दिए।
india bangladesh match बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने आठ विकेट लिए और बांग्लादेश की पहली पारी केवल 149 रन पर समेट कर भारत को बड़ी बढ़त दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 81 रन बनाकर कुल 308 रन की बढ़त बनाकर मैच पर शिकंजा कस लिया है और बांग्लादेश के लिए अब वापसी काफी मुश्किल दिख रही है।
शुभमन गिल 33 और रिषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर
शुभमन गिल 33 और रिषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले, बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत में नई गेंद लेने का निर्णय लिया था और यह कारगर रहा। भारतीय टीम छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए थे।
चेपक में भी बूम-बूम
बुमराह की शानदार गेंदबाजी का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमन को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के बाद ओवर द विकेट गेंदबाजी की लेकिन गेंद की लाइन लेंथ में बदलाव किए बिना कोण को बदला।
जिससे शादमन सामंजस्य नहीं बैठा पाए। इसके बाद बुमराह ने मुश्फिकुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन का विकेट लेकर अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली।
बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज
india bangladesh match बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए और इस तरह वह महान कपिल देव और जहीर खान की श्रेणी में पहुंच गए। बुमराह से पहले इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम 400 से अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। बुमराह को आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का भी अच्छा साथ मिला।
युवा तेज गेंदबाज आकाश ने दिन की शुरुआत सत्र में लगातार गेंदों पर जाकिर और मोमिनुल हक को बोल्ड कर पारी की शुरुआत में ही बांग्लादेश पर दबाव बना दिया। वहीं सिराज ने कप्तान नजमुल शांतो को पैर नहीं जमाने दिए। इसके अलावा उन्होंने नाहिद राणा का विकेट लिया।
रोहित-विराट का फ्लाप शो जारी
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल को नाहिद राणा की गेंद पर आफ ड्राइव लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो पहली पारी में छह रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा खराब शाट खेलकर आउट हुए। रोहित ने तस्कीन अहमद की आफ स्टंप से बाहर जाती की गेंद पर बल्ला अड़ाया और गली में जाकिर हसन ने उनका कैच लपक लिया।
india bangladesh match वहीं विराट कोहली ने शुक्रवार को क्रीज पर समय बिताया और कुछ अच्छे शाट खेले, लेकिन वह ‘अनलकी’ रहे। मेहदी हसन की गेंद विराट के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया। कोहली ने शुभमन से बात की और डीआरए नहीं लेने का निर्णय किया। बाद में टीवी रिप्ले में स्पष्ट रूप से दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी। इससे पहले, कोहली ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।
17 विकेट गिरे शुक्रवार को चेपक के मैदान पर, जो इस स्टेडियम में एक दिन में सर्वाधिक हैं।
400 अंतरराष्ट्रीय विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले जसप्रीत बुमराह छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने।
400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
विकेट, गेंदबाज
687, कपिल देव
597, जहीर खान
551, जवागल श्रीनाथ
448, मोहम्मद शमी
434, इशांत शर्मा
401, जसप्रीत बुमराह
चेपक में टेस्ट में एक दिन में सर्वाधिक विकेट
17, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा दिन, 2024
15, भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा दिन, 1979
15, भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा दिन, 2021
15, भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा दिन, 2021
शाकिब के हेल्मेट के ‘काले धागे’ ने खींचा सभी का ध्यान
india bangladesh match बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन जब मैदान पर उतरे तो उनके हेल्मेट में लगे काले धागे ने सभी का ध्यान खींचा। शाकिब बल्लेबाजी करते हुए ये धागा चबाते दिखे। इस दौरान कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक को तमीम इकबाल ने बताया कि यह धागा शाकिब की बल्लेबाजी के दौरान मददगार होता है। ऐसा करने से शाकिब एक्राग रहते हैं। धागा चबाने के कारण उनका सिर लेग साइड की ओर नहीं झुकता है। शाकिब खुद पर नियंत्रण रखने के लिए ऐसा करते हैं।
The Review
india bangladesh match
जो बांग्लादेशी बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह जैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने जमकर रन बना रहे थे,
Discussion about this post