BNP NEWS DESK। Board of Control for Cricket in India भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण धर्मशाला में इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे। राहुल के दाएं पैर की जांघ में सूजन बनी हुई और वह अपनी चोट पर विशेषज्ञ की राय लेने के लिए लंदन गए हैं। राहुल जनवरी में हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच के बाद से ही उपलब्ध नहीं हैं।
Board of Control for Cricket in India बीसीसीआई के अनुसार वह इस महीने के शुरू में राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले 90 प्रतिशत फिट थे। बीसीसीआई ने कहा, ‘केएल राहुल की सीरीज के अंतिम टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, लेकिन वह धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे है और इस संबंध में लंदन में विशेषज्ञों से सलाह लेने की कोशिश कर रही है।’
राहुल की अनुपस्थिति का मतलब है कि रजत पाटीदार टीम में बने रहेंगे
टीम की कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए बुमराह सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में जीत के बाद सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। Board of Control for Cricket in India
अंतिम टेस्ट में राहुल की अनुपस्थिति का मतलब है कि रजत पाटीदार टीम में बने रहेंगे, लेकिन अंतिम एकादश में उनका शामिल होना निश्चित नहीं है क्योंकि वह छह पारियों में कुल मिलाकर 63 रन ही बना सके हैं। आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआइ ने कहा, ‘वह दो मार्च से मुंबई के विरुद्ध शुरू होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी रणजी टीम तमिलनाडु में शामिल होंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अपना घरेलू मैच पूरा होने के बाद पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जुड़ जाएं।’ Board of Control for Cricket in India
राहुल ने पिछले सितंबर में एशिया कप के दौरान वापसी की
राहुल आइपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का नेतृत्व करेंगे और उन्हें आइपीएल से पहले पूरी तरह फिट होना होगा। इसी चोट के कारण राहुल पिछले साल भी लगभग चार महीने तक टीम से बाहर रहे थे। आइपीएल के दौरान चोटिल होने के बाद राहुल ने पिछले सितंबर में एशिया कप के दौरान वापसी की। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे में राहुल भारत के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।
Board of Control for Cricket in India यह सीरीज ड्रा रही थी। बीसीसीआइ ने यह भी कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 26 फरवरी को सर्जरी के बाद अच्छी तरह उबर रहे हैं। बीसीसीआई ने शमी के बारे में कहा, ‘वह सर्जरी से उबर रहे हैं और जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।’
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव चंद जुरैल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
खाली होने पर रोहित-कोहली को भी घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए : आजाद
नई दिल्ली, प्रेट्र : भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने क्रिकेटरों के लिए रणजी ट्राफी खेलने के बीसीसीआइ के निर्देश का समर्थन करते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली समेत भारतीय टीम के हर सदस्य पर लागू होनी चाहिए।
आजाद ने कहा, ‘यह निर्देश बहुत अच्छी पहल है। हर किसी को रणजी ट्राफी खेलनी चाहिए। पांच दिन का क्रिकेट ही असली क्रिकेट है। घरेलू क्रिकेट खेलना अच्छी बात है। जब भी खिलाड़ी खाली हो तो उन्हें अपने प्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट खेलना चाहिए। चाहे वह रोहित शर्मा हो या विराट कोहली। प्रदेश ने आपको खिलाड़ी बनने का मौका दिया जिससे आप देश के लिए खेल सके।’ उन्होंने हालांकि कहा कि सिर्फ इशान किशन और श्रेयस अय्यर को सजा देना सही नहीं है।
अय्यर-इशान को अनुबंध नहीं मिलने पर इरफान ने उठाए सवाल
नई दिल्ली, प्रेट्र : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रणजी ट्राफी खेलने के आदेश का पालन नहीं करने पर इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआइ का केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मानदंड नहीं था।
इरफान ने एक्स पर लिखा, ‘अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो क्या उन्हें और उनके जैसे दूसरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सफेद गेंद का घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर यह सब पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट को इच्छित नतीजे नहीं मिलेंगे। ये दोनों प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उम्मीद है कि मजबूती से वापसी करेंगे।’
The Review
Board of Control for Cricket in India
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण धर्मशाला में इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे
Discussion about this post