BNP NEWS DESK। agrasen jayanti 1008 महाराज श्री अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन में स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर अग्रबंधुओं द्वारा माल्यापर्ण एवं आरती करते हुए उन्हे नमन किया गया। जिसके बाद जनमानस में प्रसाद वितरित किया गया।
agrasen jayanti इस अवसर पर वीसू जी मन्दिर, मैदागिन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’ ने कहा कि मात्र जयन्ती मनाने से ही हमारा उत्तरदायित्व पूरा नहीं होता।
बल्कि हमें अग्रकुल जनक श्री अग्रसेन महाराज के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारना चाहिए!
अपने निज स्वार्थ से हटकर हमें समाज के हित में कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए। तभी समाज का विकास सम्भव है।
अशोक अग्रवाल (नाटी इमली) ने कहा कि श्री अग्रसेन महाराज का सुप्रसिद्ध सिद्धान्त ‘एक रूपया-एक ईट’ एक सहायता प्रणाली नहीं वरन् उस व्यक्ति को समाज को जोड़कर समाज में हर व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम का संयोजन राजकिशोर अग्रवाल एवं मोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षण अनिल कुमार जैन, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल ‘‘गिरिराज’’, श्री काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघंटा’’, पंकज अग्रवाल, दिनेश जी डोरी वाले, सचिन अग्रवाल (आढ़त वाले), हरीश जी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (लायंस), आदि मौजूद रहे।
The Review
agrasen jayanti
1008 महाराज श्री अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री अग्रसेन वाटिका, मैदागिन में स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर अग्रबंधुओं द्वारा माल्यापर्ण एवं आरती करते हुए उन्हे नमन किया गया।
Discussion about this post