Bnp NewsDesk। Bharat Vikas Parishad भारत विकास परिषद सत्यम द्वारा संस्कृत सप्ताह के समापन एवम पारिवारिक मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सारनाथ स्थित संस्कार वाटिका के प्रांगण में प्रातः किया गया।
Bharat Vikas Parishad सर्वप्रथम पारिवारिक मिलन उत्सव समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शाखा की महिलाओं द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर सर्वप्रथम छोटी बिटिया जिया पेशवानी ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। मुकुल रंजन जी व गीता राय ने गीत गाया, एक भोजपुरी गीत रेखा पांडेय जी ने गाया जिस पर तबले की संगत पिंटू कुंडू जी ने दी, छोटे बच्चे अनमोल श्रीवास्तव ने तबले पर तीन ताल की प्रस्तुति।
सारिका बरनवाल व डा. हरक चंद बरनवाल ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया। सुनील कपूर व वीना कपूर ने युगल नृत्य किया, रंजना श्रीवास्तव ने गायन प्रस्तुत किया।
अजीत मेहरोत्रा ने मै हूँ डॉन पर नृत्य किया, नीति कपूर ने बिंदिया चमकेगी पर नृत्य किया,रेखा पांडेय व गीता सिंह ने कजरी गायन किया आरती मेहरोत्रा ने, दिनेश मिश्रा ने भजन गया। वंदना मौर्या ने कृष्ण भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अजीत मेहरोत्रा रेखा पांडे रवि पांडे, संतोष केसरी दीपक माली, चेतन किसनानी, विष्णु सेठ सचिन अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती श्रीमती नीति कपूर एवं शालिनी बरनवाल ने किया तत्पश्चात समापन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति माह के संयोजक अंशुमन बरनवाल एवं वंदना श्रीवास्तव ने माह में सत्यम् परिवार द्वारा संपन्न किए गए ।
कार्यों का विवरण सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया शाखा सदस्यों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए उपहार दिए गए। समापन समारोह का संचालन श्रीमती नेहा थावानी ने किया एवं धन्यवाद प्रकाश हरीश थावानी ने किया
The Review
Bharat Vikas Parishad
भारत विकास परिषद सत्यम द्वारा संस्कृत सप्ताह के समापन एवम पारिवारिक मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सारनाथ स्थित संस्कार वाटिका के प्रांगण में प्रातः किया गया
Discussion about this post