BNP NEWS DESK। Ekadashi रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में पिनाक भवन सभागार में बैठक हुई। तय किया गया इस दिन श्रद्धालुओं को नंदूफारिया मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। शुलभ टिकट दर्शन दो बजे तक मिलेगा। मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हिकल जोन रहेगा।
Ekadashi बैठक में तय किया गया कि मुख्य मंदिर परिसर को चार भाग में बांटकर दर्शनार्थियों के जल्द निकासी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन-पूजन कराने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग एवं जिग-जैग की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य मंदिर परिसर में बल्ली से मजबूत बैरिकेडिंग होगी।
रंगभरी एकादशी के दिन श्रद्धालुओं को बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज व अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को साथ लेकर मंदिर परिसर में आने की अनुमति नहीं रहेगी। वह अपने साथ सिर्फ माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल, अबीर-गुलाल एवं दूध ही ला सकेंगे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल और छाया की व्यवस्था की जाएगी। Ekadashi
परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और पर्याप्त संख्या में लाऊडहेलर, लाऊडस्पीकर की व्यवस्था रहेगी। पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। गलियों एवं मुख्य मार्ग से धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक आने-जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात करने के निर्देश एसीपी दशाश्वमेध, थाना प्रभारी दशाश्वमेध व चौक को दिया गया है। बैठक में एडीसीपी सुरक्षा ममता रानी, एसीपी आलोक कुमार आदि रहे।
Discussion about this post