BNP NEWS DESK। assembly elections झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव आखिरकार मंगलवार को घोषित हो गए। झारखंड में दो चरणों में 13 व 20 नवंबर को जबकि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला सुरक्षा कारणों से नक्सल गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है।
इस दौरान झारखंड में करीब 2.6 करोड़ व महाराष्ट्र में करीब 9.63 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वैसे भी झारखंड की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 तक और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है।
assembly elections मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ सुखवीर सिंह संधु के साथ मंगलवार को विज्ञान भवन में झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को घोषित किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन दौरान दोनों राज्यों में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों को लेकर संतोष जताया और कहा कि हाल में आयोग ने दोनों राज्यों का दौरा किया था। सारी तैयारियां बेहतर मिली है।
मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं जुटाई गई
दोनों राज्यों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं जुटाई गई है। लोगों को लंबी लाइनों में न लगने पड़े इसके लिए विशेष व्यवस्था और लाइनों के बीच में कुर्सी या बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। दोनों ही राज्यों के चुनाव करीब महीने भर में खत्म हो जाएंगे।
assembly elections आयोग ने इस दौरान चुनाव के दौरान और नतीजों के बाद गढ़े जाने वाले फेक नेरेटिव को लेकर एक बार फिर से गहरी नाखुशी जताई है और कहा कि अभी तो हम ऐसे फेक नेरेटिव को फैक्ट चेक के जरिए झूठ बताने का काम कर रहे है, ताकि लोग गुमराह न हो। हालांकि यदि कोई इसकी सीमा को पार करेगा यानी रेड लाइन को तोड़ेगा, तो वह इससे सख्ती से भी निपटेंगे। इसके लिए वह खुद को तैयार कर रहें है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
कुल सीटें- 288, सामान्य- 234, एसटी- 25, एससी- 29
कुल मतदाता- 9.63 करोड़, पुरुष- 4.97 करोड़, महिला-4.66 करोड़, युवा मतदाता (20 से 25 वर्ष तक)- 1.85 करोड़, पहली बार मतदाता- 20.93 लाख, 85 वर्ष की उम्र से अधिक मतदाता- 12.43 लाख। सौ साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता- 47776.
मतदान केंद्र- 100186, शहरी मतदान केंद्र- 42604, ग्रामीण मतदान केंद्र- 57582, महिला संचालित बूथ- 388, माडल मतदान केंद्र- 530,
झारखंड विधानसभा चुनाव
कुल सीटें- 81, सामान्य- 44, एसटी- 28, एससी- 09
कुल मतदाता- 2.6 करोड़, पुरुष- 1.31 करोड़, महिला- 1.29 करोड, युवा मतदाता( 20-25 वर्ष) – 66.64 लाख, पहली बार के मतदाता- 11.84 लाख, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता- 1.14 लाख, सौ साल से अधिक उम्र के मतदाता- 1706.
कुल मतदान केंद्र- 29562, शहरी मतदान केंद्र- 5042, ग्रामीण मतदान केंद्र-24520, महिला संचालित मतदान केंद्र- 1271, युवा संचालित मतदान केंद्र- 139.
उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों के 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और पश्चिम बंगाल बशीरहाट विधानसभा सीटों को छोड़कर निर्वाचन आयोग ने देश के 15 राज्यों की रिक्त हुई 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है। इनमें वायनाड लोकसभा की भी सीट शामिल है, जो राहुल गांधी के छोड़ने के बाद रिक्त हुई थी। इन सीटों पर 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे।
जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इस दौरान 47 विधानसभा व एक लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे, जबकि उत्तराखंड की केदारनाथ और महाराष्ट्र की नादेड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे। मिल्कीपुर व बशीरहाट विधानसभा का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते आयोग ने अभी इन दोनों सीटों का चुनाव घोषित नहीं किया है।
मिल्कीपुर विधानसभा में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर खुद को निर्वाचित घोषित करने की मांग की है। प्रत्याशी का कहना है कि इससे चुनाव में होने वाले खर्च में बचत होगी।
Discussion about this post