बीएनपी न्यूज डेस्क। Assembly election results पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटोंं की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब से कुछ ही घंटों के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावी परिणाम सामने आने लगेंगे। एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को समेटती हुई नजर आ रही है। पांचों की राज्यों में 10 मार्च की सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो जाएगी। इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट खोले जाएंगे उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान के बाद से ही स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम को कल सुबह ही निकाला जाएगा। पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होने के बाद से ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ है. यहां 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी। वहीं 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं 20 फरवरी को पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हुआ था।
The Review
Assembly election results
वोटोंं की उल्टी गिनती शुरू उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के परिणाम सामने आने लगेंगे।
Discussion about this post