Bnp News Desk। Asia Cup 2022 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों देशों के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे। भारत का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग से है। हांगकांग से ही पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को है। ये तीनों टीमें ही ग्रुप ए का हिस्सा हैं। वहीं एक सवाल यह भी है कि क्या होगा यदि तीनों टीमें एक-एक मैच जीतती हैं और उनके अंक बराबर रहते हैं? जवाब यह है कि फिर रन रेट से फैसला होगा। यानि दो बेहतर रन रेट वाली टीमों के बीच अगले चरण का मुकाबला होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच इसी एशिया कप का तीसरा मुकाबला फाइनल में हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर एक महामुकाबला खेला गया। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। दुनियाभर में लोग अपने-अपने टीवी सेट्स के सामने थे। मोबाइल और लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा रही थी। ऐसा ही रोमांच आपको अगले रविवार यानी 4 सितंबर को भी देखने को मिल सकता है और एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है।
Asia Cup 2022 दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने कुछ इस तरह का शेड्यूल बनाया है, जिससे पूरी तरह लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार और होगी और ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यहां तक कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऐसे में एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टी20 मैच के महामुकाबले के लिए तैयार हो जाइए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। ऐसे में एशिया कप का शेड्यूल ग्रुप मैचों के लिए ऐसा है कि टीमों को अपने ग्रुप की बाकी दो टीमों से भिड़ना है और जो ग्रुप में टॉप 2 में रहेंगी, वो आगे सुपर 4 के मैच खेल पाएंगी।
यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संडे को मैच होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए पहले तो पाकिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग की टीम को हराना होगा और पाकिस्तान को ये भी उम्मीद करनी होगी कि भारत की टीम भी हॉन्ग कॉन्ग को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो फिर 4 सितंबर को ए1 बनाम ए2 टीम के बीच मैच होगा और ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान पहले दूसरे पर होंगी तो दोनों टीमें फिर से एकदूसरे से भिड़ेंगी।
The Review
Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 : चार सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है।
Discussion about this post