BNP NEWS DESK। Arvind Kejriwal मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में प्रचार करने के लिए गुरुवार को सिंगरौली पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन पर अपनी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त की। इस दौरान सभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मंच पर उनके साथ रहे।
केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल के सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे
Arvind Kejriwal संबोधन में भावुक होकर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले दिल्ली में रोज खड़े होकर धमकी दे रहे हैं कि गिरफ्तार कर लेंगे। इसलिए यह निश्चित नहीं है कि चुनाव परिणाम आने तक मैं बाहर रहूंगा या जेल के अंदर रहूंगा। मैं कहना चाहता हूं कि केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल के सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हमें ईमानदारी से काम नहीं करने दे रही है। केंद्र की सरकार यह जानती है कि केजरीवाल जहां सभा करता है, वहां से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले न तो मुझे दिल्ली में काम करने देते हैं, न यहां सिंगरौली में आप की महापौर को काम करने दे रहे हैं। गौरतलब है कि आप ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में महापौर रानी अग्रवाल को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है। सभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया था। ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं?
दिल्ली शराब नीति अनियमितता मामले की जांच कर रही दोनों एजेंसियां सीबीआई और ईडी अब तक 15 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
इसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, विजय नायर, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्रन, राजेश जोशी, गोरन्तला बुचिबाबू, अमित अरोड़ा, बेनॉय बाबू (फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड के महाप्रबंधक), पी. सरथ चंद्र रेड्डी, अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर, व्यवसायी अमनदीप धाल और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली शामिल हैं।
The Review
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में प्रचार करने के लिए गुरुवार को सिंगरौली पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री
Discussion about this post