बीएनपी न्यूज डेस्क। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा की प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अन्य दलों में इस वक्त भगदड की स्थिति बनी हुई है। सपा-बसपा-कांग्रेस सहित छोटे बड़े दलों के लोग भाजपा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और जो लोग भाजपा में आ रहे हैं , हम उनका सम्मान सहित स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमन्त्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत जिन्हें भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना है वो देखते रहे इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है।
जयंत चौधरी की रालोद और सपा के गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा कि यूपी की जनता ने जब राहुल -अखिलेश, माया-अखिलेश की जोड़ी को नकार दिया तो जयंत-अखिलेश की जोड़ी को कैसे स्वीकार कर लेगी, यह सोचनीय है।
एक अन्य सवाल के जबाब में लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि आज अखिलेश यादव अपनी जेब में अन्न की पोटली लेकर घूम रहे हैं लेकिन जिस आजम खान ने किसानो की जमीन पर कब्जा किया उसी आजम खान को अपनी पार्टी सपा से टिकट देकर किसानो का कौन सा भला कर रहे हैं, ये समझ से परे है।
अन्य दलों से आने वाले नेताओ के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसा दल है जिसमें अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति के बैकग्राउंड की जांच के पश्चात ही उन्हे पार्टी में शामिल किया जा रहा है।
Discussion about this post