BNP NEWS DESK। Ajay Rai सत्ता और बहुमत किसी भी राजनैतिक संगठन को उदार, जिम्मेदार और जवाबदेह बनाता है, क्योंकि सत्ता हमे काम करने के लिए मिलती है । लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने सत्ता और बहुमत की परिभाषा ही बदल दिया है ।
Ajay Rai आज सत्ता का अर्थ है हत्या, लूट, भ्रष्टाचार और सार्वजनिक संपत्ति की सामूहिक लूट । आए दिन खुलेआम हत्या हो रही है । भाजपा विधायक, सांसद और मंत्री के आवास में उनकी अपनी बंदूक से हत्या हो रही है पर उसपर योगी आदित्यनाथ की सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती । Ajay Rai
क्या यही राम राज्य है
यहीं अगर कोई सामान्य व्यक्ति के द्वारा गलती से भी कोई सामान्य सी भी गलती हो जाती है तो उसके समूचे घर को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर उनके परिजनों को प्रताड़ित किया जाता है, आखिर यह कौन सा राज है ? क्या यही राम राज्य है या फिर यह तालिबानी राज है ।
सत्ता का अपराधीकरण, सत्ता की शह में लूट, अपराध, हत्या, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं आम हो चुकी हैं । कानून व्यवस्था और पुलिस नाम की चीज न के बराबर है । हमे ऐसी जनविरोधी, आतताई और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है । इसके लिए हम सबको एकजुट होकर अपनी पूरी सांगठनिक शक्ति के साथ खड़ा होना होगा ।
आज पूरा देश हम कांग्रेसजनों को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है
आने वाले कुछ महीनों में देश में आम चुनाव होंगे । आज पूरा देश हम कांग्रेसजनों को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है । सबकी उम्मीद सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस से है । ऐसे में हमे देश बचाने के लिए और देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा ।
उपरोक्त बातें आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी , वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में मकबूल आलम रोड स्थित बंजारा लॉन में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में कही।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सम्मान समारोह में उमड़े जन सैलाब को आश्वस्त करते हुए कहा कि – 2024 हमारा है । बस हम सबको एक जुट होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने सांगठनिक ताकत के साथ खड़े होने की जरूरत है । मेरे लिए कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उतना ही प्रिय और सम्मानित है जितना मेरे अपने घर के लोग ।
मेरे कार्यकर्ता ही मेरी हिम्मत और ताकत हैं । राजनीति में मैने अपने बड़ों से यही सीखा कि हमेशा अपने बड़ों का आदर करना तथा अपने से छोटे लोगो प्यार और सम्मान देना । यही मेरी पूंजी है । मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष रहते अपने किसी भी कार्यकर्ता के साथ अपराध नहीं होने दूंगा । यह मेरा आपसे वचन है । मेरे लिए संगठन पहले है । मैं अपने सभी सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता बंधुओं से यह वचन देता हूं कि मैं आपके सम्मान को कहीं से भी आंच नहीं आने दूंगा । आप कांग्रेस के सच्चे सिपाही हो ।
आपका सम्मान ही कांग्रेस का सम्मान है
आपका सम्मान ही कांग्रेस का सम्मान है । अपने अध्यक्ष बनने के बाद मैने कम समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों का सघन दौरा किया । मैने देखा कि सबके अंदर एक भरोसा और उम्मीद की लौ जल रही है। मैं आपके इस उम्मीद की लौ को बुझने नहीं दूंगा । यह मेरा आपसे प्रण है । हम सबको मिलकर अपनी पार्टी के संगठन के काम को जमीनी स्तर तक ले जाना है । समय कम है । अतः कम समय में हमे अधिक दूरी तय करनी है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मुझे यह खुशी है कि हम सबके बीच अजय राय के रूप में एक ऐसा प्रदेश अध्यक्ष मिला है जिसके जीवन में थकाना और रुकना जैसे शब्द है ही नहीं । अजय राय के रूप में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जिस सुयोग्य प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया है।
८उससे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर पहुंचने में मदद मिलेगी, क्योंकि भाई अजय राय एक जमीनी जननेता हैं । गांव की गलियों और शहर की गलियों के बीच आप कहीं भी जाइए लोग आपको उनके बारे में बस एक ही बात करते हैं कि अजय राय एक ईमानदार, कर्मठी और सुयोग्य नेता हैं। अंत में पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि हम सबकी हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव भाई अजय रायजी के साथ रहेंगी ।
The Review
Ajay Rai
Ajay Rai सत्ता और बहुमत किसी भी राजनैतिक संगठन को उदार, जिम्मेदार और जवाबदेह बनाता है, क्योंकि सत्ता हमे काम करने के लिए मिलती है ।
Discussion about this post