बीएनपी न्यूज डेस्क। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार को मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के बाद विंध्याचल रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी तीर्थ स्थल से प्रभू श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए वातानुकूलित बसों का परिचालन जल्द शुरू की जाएगी।
निरीक्षण के समय परिवहन राज्यमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ-सफाई एवं रखरखाव का विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यात्री सुविधा में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोडवेज परिसर में विभिन्न अंचलों से आए हुए यात्रियों से परिवहन मंत्री ने वार्ता की और उनकी समस्याओं को जानने के बाद उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। इसमें रोडवेज यात्री भी शामिल हैं। प्रयास होना चाहिेए कि उनको कैसे अधिक सुविधा प्रदान की जाए जिससे उनकी यात्रा सुलभ व सुखमय हो। परिवहन मंत्री ने कहा कि माता विंध्यवासिनी तीर्थ स्थल से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए वातानुकूलित बसों का परिचालन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। दर्शन-पूजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कराया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भदोही में कहा कि धार्मिक स्थली सेमराधनाथ से काशी व प्रयागराज के लिए परिवहन बस सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया।गोपीगंज नगर में पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। जंगीगंज में सुनील मिश्रा के आवास पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात दर्शन पूजन करने सेमराधनाथ धाम पहुंचे परिवहन मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा बाबा सेमराधनाथ से काशी विश्वनाथ एवं प्रयागराज दोनों जिलों को जोड़ने के लिए परिवहन बस शुरू कराई जाएगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। नागरिकों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कहा जनपद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। साथ ही अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चलता रहेगा।
Discussion about this post