BNP NEWS DESK। Mahavikas Aghadi महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (मविआ) में चल रही सीटों की खींचतान पर विराम लगाते हुए मंगलवार को गठबंधन के तीनों दलों ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी। समझौते के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) सबसे ज्यादा 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Mahavikas Aghadi महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन मविआ में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से खींचतान और तकरार चल रही थी। इसी तकरार के बीच कुछ दौर की बातचीत में शामिल रहे वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने बातचीत से किनारा भी कर लिया। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में अभी तक कुछ सीटों पर बात नहीं बनी थी।
लेकिन, मंगलवार को महाराष्ट्र में सांस्कृतिक रूप से महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले गुढ़ी पाड़वा के दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे पर मुहर लगा दी। इसके अनुसार, राज्य में शिवसेना (यूबीटी) 21, कांग्रेस 17 एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इसी संवाददाता सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा को भ्रष्ट जनता पार्टी कहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। सोमवार को चंद्रपुर में प्रधानमंत्री द्वारा शिवसेना (यूबीटी) को नकली शिवसेना बताए जाने पर उद्धव ने कहा कि भ्रष्ट जनता पार्टी के नेता मेरी आलोचना करें तो मैं उन्हें महत्त्व नहीं देता।
पत्रकारों द्वारा एक दिन पहले की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में जब उद्धव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बयान प्रधानमंत्री का नहीं, भ्रष्ट जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी का था। मैंने पहले भी कहा है कि प्रधानमंत्री यदि एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं है। इसके बाद जब हम उनकी आलोचना करेंगे, तो सब लोग ध्यान में रखें कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि भ्रष्ट जनता पार्टी के एक नेता नरेन्द्र मोदी की आलोचना करेंगे। यदि वह हमारी आलोचना करेंगे, तो हम भी उनकी आलोचना करेंगे।
उद्धव के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शिवसेना (यूबीटी) को नकली शिवसेना करार दिया था। इसका उत्तर देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनावी बांड घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले की बात सामने आने पर लोगों को पता चला कि कैसे भ्रष्ट जनता पार्टी ने लोगों को डरा-धमका कर और अपनी एजेंसियों (सीबीआइ, ईडी, आइटी आदि) का इस्तेमाल कर धन उगाही की है।
उन्होंने ऐसा कर ‘चंदा दो, धंधा लो’ की कहावत चरितार्थ की है। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे तो इस पार्टी को कमलाबाई कहते थे, मैंने उनका नामकरण भ्रष्ट जनता पार्टी किया है। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री को प्रचार करते समय अपने अगल-बगल देखना चाहिए कि कितने भ्रष्ट लोग उनके आसपास बैठे हैं।
ये हैं मविआ की सीटें
समझौते के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, उस्मानाबाद, रत्नागिरी, बुलढाणा, हातकडंगले, औरंगाबाद, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमान-वाशिम, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर-पश्चिम और मुंबई उत्तर-पूर्व की सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के हिस्से में नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक, उत्तर मुंबई एवं उत्तर-मध्य मुंबई की सीटें आई हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, माढ़ा, दिंडोरी, रावेर, वर्धा, अहमदनगर और बीड से चुनाव लड़ेगी।
The Review
Mahavikas Aghadi
Mahavikas Aghadi महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (मविआ) में चल रही सीटों की खींचतान पर विराम लगाते हुए मंगलवार को गठबंधन के तीनों दलों ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी।
Discussion about this post