BNP NEWS DESK। Mulayam Singh Yadav Passes Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया था. खास बात यह है कि यह वही शहर है और वहीअस्पताल है, जहां 3 महीने और एक दिन (93 दिन) पहले उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव ने अंतिम सांस ली थी.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. सोमवार यानी 10 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर सपा नेता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. खास बात यह है कि यह वही शहर है और वही अस्पताल है, जहां आज से ठीक 93 दिन पहले मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता ने भी अपनी आखिरी सांस ली थी. वह मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं और बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं.
सपा नेता ने खुद से 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था
साल 2003 में मुलायम सिंह Mulayam Singh Yadav की पहली पत्नी और अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की मां मालती देवी का निधन हो गया था. जिसके कुछ दिन बाद सपा नेता ने खुद से 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना गुप्ता Sadhna Gupta इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं. 4 जुलाई 1986 में उनकी भी पहली शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. यह दंपति 7 जुलाई 1987 को एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम प्रतीक यादव रखा गया. इसके दो साल बाद साधना गुप्ता सपा के तत्कालीन सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई थीं.
गलत इंजेक्शन लगाने जा रही रही थी, तभी वहां मौजूद एक ट्रेनी नर्स ने उसे रोक दिया
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं. उस दौरान नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं साधना गुप्ता ने लखनऊ के एक नर्सिंग होम और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी का काफी ख्याल रखा था. एक दिन अस्पताल में नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही रही थी, तभी वहां मौजूद एक ट्रेनी नर्स ने उसे रोक दिया और सूबे की ताकतवर शख्सियत मुलायम की मां के प्राण बच गए थे. कहा जाता है कि मुलायम सिंह तभी से साधना गुप्ता से खासे प्रभावित हुए और यहीं से दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे.
23 मई 2003 को मुलायम ने साधना को अपनी पत्नी का दर्जा दिया था
साल 2003 में मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी का निधन हो गया. 23 मई 2003 को मुलायम ने साधना को अपनी पत्नी का दर्जा दिया था. बता दें कि साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक गुप्ता यादव राजनीति से दूर हैं. हालांकि, उनकी पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव राजनीति में खासी सक्रिय हैं. गौरतलब है कि साधना गुप्ता की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने सपा के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. फिर इसी साल सूबे में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी.
The Review
Mulayam Singh Yadav
आज से ठीक 93 दिन पहले मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता ने भी अपनी आखिरी सांस ली थी. वह मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं।
Discussion about this post