BNP NEWS DESK। WhatsApp New Update मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा मिल रहा है। अब इसका ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। व्हाट्सएप ने एक बार फिर 1 ग्रुप के अंदर एड करने वाले मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। अब तक यूजर्स के पास एक ग्रुप में 512 लोगों को एड करने की क्षमता थी, लेकिन अब इसकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब आप एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड कर सकते हैं।
पहले एक ग्रुप में सिर्फ 256 मेंबर्स को ऐड किया जा सकता था। अब यह संख्या बढ़कर 512 हो गई है। हालांकि एक नई रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप के सदस्यों की संख्या एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। यह संख्या पहले की तुलना में डबल हो जाएगी। अन्य मैसेजिग ऐप की तुलना में WhatApp ग्रुप में सदस्यों की संख्या कम रहती है। नए बदलाव के बाद यह अंतर खत्म हो जाएगा। WhatApp ग्रुप में 1024 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। इस नए अपडेट पर टेस्टिंग चल रही है। इस तरह एक साथ हजारों लोगों तक पहुंचा जा सकता है। साथ ही ग्रुप मैसेजिंग का अनुभव यूजर्स के लिए बेहतर होगा।
WhatApp बीटा वर्जन में टेस्टिंग कर रहा है
WhatApp अपडेट प्लेटफॉर्म WABetaInfo के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला ऐप वर्तमान में 512 यूजर्स की ग्रुप लिमिट में बदलाव का परीक्षण कर रहा है। अब एडमिन को एक ग्रुप में अधिकतम 1024 सदस्यों को शामिल करने का ऑप्शन दिया गया है। बीटा यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। साथ ही इस फीचर का फायदा चुनिंदा बीटा यूजर्स को मिल रहा है।
व्यू वन्स फीचर में बदलाव
WhatApp ने प्राइवेसी देते हुए अपने व्यू वन्स (View Once) फीचर में बदलाव किया है। अब यूजर्स व्यू वन्स में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। यह विकल्प बंद कर दिया गया है।
WhatApp प्रीमियम सदस्यता का परीक्षण कर रहा
चुनिंदा यूजर्स को कई सुविधाओं को लाभ देते हुए WhatApp बिजनेस उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रीमियम सेवा का टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सऐप पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस से छोटे और बड़े कारोबारियों को फायदा होगा।
व्हाट्सएप के न्यू अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स (Upcoming Feature) को लेकर सभी जानकारी रखने वाली वेबसाइट
WABetainfo की नई रिपोर्ट की नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप जल्द ही का एक नया फीचर जोड़ने वाला है जो कि अभी अंडर डेवलपमेंट (Under Development) है। इस फीचर को व्हाट्सऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। इस फीचर के नाम से ही साफ जाहिर है कि यह किसलिए जोड़ा जा रहा है। दरअसल इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन (Group Admin) सरलता से उन लोगों की रिक्वेस्ट अप्रूव (Approve) कर सकेगा, जिन्होंने ग्रुप में जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट की होती है। कहने का मतलब है कि इस फीचर की मदद से ग्रुप में जुड़ने के लिए आई रिक्वेस्ट को ग्रुप एडमिन द्वारा देखा जा सकेगा।
The Review
WhatsApp New Update
WhatsApp New Update मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा मिल रहा है। अब इसका ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है।
Discussion about this post