BNP NEWS DESK। Adani Group अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा शेयरों में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद लगातार दूसरे कारोबारी दिन अदाणी समूह के शेयरों की जमकर पिटाई हुई। सर्वाधिक 20 प्रतिशत की गिरावट अदाणी टोटल गैस में दर्ज की गई। अदाणी समूह की सूचीबद्ध् कंपनियों की बात करें तो उनका मार्केट कैप 4.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक कम हो गया। उधर, अदाणी समूह के खिलाफ आई रिपोर्ट का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 874.16 प्रतिशत गिरकर 59,330.90 पर बंद हुआ।
Adani Group यह तीन महीने का निचले स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1230 अंक तक गिर गया था, लेकिन बाद में रिकवरी कर ली। उधर, निफ्टी भी 287.60 अंक गिरकर 17,604.35 पर पहुंच गया। पिछले साल 23 दिसंबर के बाद निफ्टी में यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। बता दें अदाणी समूह ने गुरुवार को कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। वहीं वित्तीय शोध कंपनी ने कहा था कि वह अपने आरोपों पर कायम है।
मात्र एक प्रतिशत से भी कम सब्सक्राइब हुआ एफपीओ
दरअसल, हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ आवेदन के खुलने से ठीक पहले आई थी। 27 जनवरी यानी शुक्रवार को जैसे ही बोली शुरू हुई तो मात्र एक प्रतिशत से भी कम इसे सब्सक्रिप्शन मिला। इससे यह चिंता बढ़ गई है कि क्या यह सफल हो पाएगा।
हालांकि एंकर इन्वेस्टर से एफपीओ के लिए छह हजार करोड़ रुपये की बोली पहले ही मिल चुकी हैं। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च सौरभ जैन ने कहा कि अदाणी समूह के शेयर में गिरावट चिंता का विषय है। हालांकि यह एफपीओ 31 जनवरी तक खुला रहेगा, इसलिए फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर है।
समूह द्वारा किए गए सौदों की जांच में तेजी लाएगा सेबी
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अध्ययन बाजार नियामक सेबी भी कर रहा है और इसका उपयोग अदाणी समूह की आफशोर होल्डिंग को लेकर चल रही अपनी जांच में कर सकता है। उधर, सेबी ने पिछले एक साल के दौरान समूह द्वारा किए गए सौदों की जांच भी तेज कर दी है। हालांकि इस संबंध में अदाणी समूह और सेबी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया।
अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट
कंपनी गिरावट वैल्यू में कमी
अदाणी एंटरप्राइजेज 18.52% 77,588.47
अदाणी पोर्ट्स 16.03% 35,048.25
अदाणी पावर 5.00% 10,317.31
अदाणी ट्रांसमिशन 19.99% 83,265.95
अदाणी ग्रीन एनर्जी 19.99% 67,962.91
अदाणी टोटल गैस 20.00% 1,04,580.93
अदाणी विल्मर 5.00% 7,258.7
एसीसी लिमिटेड 13.04% 8,490.8
अंबुजा सीमेंट 17.16% 23,311.47
एनडीटीवी 4.99%
क्विंट डिजिटल मीडिया 8.95%
(सभी राशि करोड़ रुपये में)
The Review
Adani Group
Adani Group अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा शेयरों में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद लगातार दूसरे कारोबारी दिन अदाणी समूह के शेयरों की जमकर पिटाई हुई।
Discussion about this post