BNP NEWS DESK। Anurag Thakur काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि काशी तमिल संगमम एक ऐसी सोच है जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सोच को बल देती है। कला संस्कृति साहित्य सब क्षेत्रों में जो काशी और तमिल का मेल है यह हजारों वर्ष पुराना है। इस महोत्सव के जरिए उसको फिर एक बार जीवंत किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तमिलनाडु के अलग-अलग कोनों से 2500 लोग उत्तर प्रदेश आ रहे
Anurag Thakur ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तमिलनाडु के अलग-अलग कोनों से 2500 लोग उत्तर प्रदेश आ रहे हैं और यहां आकर उनका एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है। एक महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में 8 दिन खेलों के लिए दिए गए हैं। यह अपने आप में दिखाता है कि एक श्रेष्ठ भारत के लिए खेल कितना महत्वपूर्ण हैं । श्री ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन से काशी और तमिल के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। मैच की शुरुआत में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया । यूपी टीम के हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। यूपी की टीम ने तमिलनाडु की टीम को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में तमिलनाडु की टीम ने 3 विकेट के नुक्सान पर 144 रन ही बना पाई । इस रोमांचक मैच में यूपी की टीम ने 55 रन से जीत हासिल किया।
खेल के मैदान में अनुराग ठाकुर एवं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने यूपी और तमिलनाडु के खिलाड़ियों से मुलाकात किया। अनुराग ठाकुर मैदान में प्लेयर के भूमिका में भी नजर आए उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए लंबे शॉट लगाया और गेदबाजी भी की।
पीएम ने नए भारत के निर्माण में नई कल्पना व सोच को किया साकार : अनुराग ठाकुर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मासपर्यंत चल रहे तमिल संगमम के दौरान रविवार को भारतीय भाषा उत्सव – भारतीय भाषा का इंद्रधनुष में भारतीय भाषाओं के विविध रंग सभागार में बिखरे। छात्र- छात्राओं ने हिंदी समेत विविध भारतीय भाषाओं के इंद्र धनुष रंगों से सराबोर कर दिया।
भारत के निर्माण में नई सोच की कल्पना को साकार
मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव के दौरान हमें अपने कर्तव्यों को पीएम मोदी ने निभाया है । उन्होंने न केवल काशी वरन नए भारत के निर्माण में नई सोच की कल्पना को साकार किया। उन्होंने रामेश्वरम व काशी के सम्बन्धों को जताने के लिए ऐसे तमिल संगमम का आयोजन किया। काशी व तमिलनाडु की बहुत सी बातें एक दूसरे को जोड़ती हैं। शिवा काशी की स्थापना का उल्लेख किया।
भाषा जोड़ने के लिए होती है विभेद के लिए नहीं होती
उत्तर दक्षिण भारत के कई नामों में साम्यता है जो काशी -तमिलनाडु को जोड़ते हैं। सम्बन्ध की उत्सव के रूप में मनाने का श्रेय पीएम मोदी को है। यह मात्र एक महीने का कार्यक्रम नहीं है बल्कि दोनों स्थानों के लोग एक दूसरे के स्थान पर जाएं। भाषा जोड़ने के लिए होती है विभेद के लिए नहीं होती। लोगो से लोगों का सम्बंध होना चाहिए। पीएम ने कोई कमी नहीं छोड़ी । अब लोगों का कर्तव्य है कि इसे हम और ज्यादा बढ़ाएं। लोगों को स्थानीय कला के माध्यम से एक दूसरों को जानने का मौका मिलेगा। काशी प्राचीन शहर है तो तमिल पुरानी भाषाओं में एक है। तमिलनाडु की कला साहित्य और ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है। तमिल भाइयों ने काशी में रहकर यहां तमिल की संस्कृति व भाषा को बढ़ावा दिया है।
The Review
Anurag Thakur
Anurag Thakur काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी तमिल संगमम एक ऐसी सोच है जो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की सोच को बल देती है।
Discussion about this post