BNP NEWS DESK। Bangla Mela सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर तीन दिवसीय बंगला मेला का आज समाप्त हो गया। कल रविवार और आज क्रिस्मस की छुट्टी होने के कारण मेला स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मेला में घूमने के लिए एकत्र हुए । शुरुआत से शाम तक, उजाला सिग्नस अस्पताल के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने आगंतुकों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्रदान किया । मेले में ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड प्रेशर, रैंडम शुगर आदि की जांच शामिल है। खाने पीने के स्टालों पर काफी भीड़ देखने को मिली। खजूर गुड़ से बने मिठाइयों की सबने खूब सराहना की।
Bangla Mela मेला में आये आये विशिष्ट अतिथियों में प्रो. सुब्रत भट्टाचार्य, प्रो. शांता जी, प्रो. जे.के. राय एवं सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अजय नारायण गंगोपाध्याय उपस्थित थे। कल शाम को मेले में क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और विभिन्न स्टॉलों से खरीदारी भी की।
महिलाओं की “यह एक मिनट में करें” प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतिभागियों की संख्या इतनी अधिक थी कि प्रतियोगिता आठ राउंड तक चलती रही। इस में प्रतियोगिता में श्रीमती शम्पा वैद्य प्रथम एवं श्रीमती शरवानी धारा द्वितीय स्थान तथा
शिखा दत्ता तृतीय स्थान पर रहीं। आज नन्हे मुन्नों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे 1 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया।
माननीय विधायक श्री. श्रीवास्तव जी को समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष श्री अशोक कांति चक्रवर्ती द्वारा सम्मानित किया गया एवं सचिव श्री देवाशीष दास ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस मौके पर उनके भाषण में श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि बंगीय समाज ने बहुत अच्छा एवं उपयोगी कार्य किया है। ये मेला है राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वाराणसी को मिनी भारत कहा जाता है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लघु भारत क्षेत्र का विधायक हूं।
कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज हुआ जिसमें पिछले दो दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । सभी प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष अशोक कांति चक्रवर्ती ने पुरस्कार प्रदान किया
।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।संस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुवात गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात विभिन्न संस्थाओं के बच्चो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। जिसमे आशीर्वाद की डॉक्टर जया रॉय के शिष्यों द्वारा हिंदी व बंगला गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।आशीर्वाद संगीतालय के ही रुद्रांश शिव दत्तो, ऋषि मुखर्जी आदि छात्रों के त त थोई थोई बंगला गान ने लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। शिवोपासक संस्था के छात्राओं ने बिहू प्रस्तुत किया ।
कमल भट्टाचार्य के निर्देशन में भावेश प्रामाणिक, शौर्य कन्नौजिया,प्रकाश सरकार, विशाल शुभम प्रतीक रॉय अदित्यवर्धन ने योगा प्रस्तुत किया । सम्पूर्ण बगला मेले के विभिन्न कार्यक्रमों की देखरेख श्री आशीष कुमार द्वारा किया गया था । संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सौगत प्रसाद भट्टाचार्य.ने किया
The Review
Bangla Mela
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर तीन दिवसीय बगला मेला का आज समाप्त हो गया। कल रविवार और आज क्रिस्मस की छुट्टी होने के कारण मेला स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मेला में घूमने के लिए एकत्र हुए ।
Discussion about this post