BNP NEWS DESK। Share Market निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार सात दिन की रिकार्ड बढ़त के बाद गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 132.04 अंक की बढ़ोतरी के साथ 69,521.69 अंक पर जाकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 69,320.53 अंक तक के निचले स्तर तक पहुंचा था। इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी 36.55 अंक गिरकर 20,901.15 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाली के दबाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी सकारात्मक भावना को बढ़ावा देने में विफल रहीं।
निवेशक देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे
इसके अलावा कारोबारी आरबीआइ की मौद्रिक नीति से पहले बाजारों से दूरी बनाए दिखे। उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआइ शुक्रवार को घोषित होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति के फैसले में ब्याज दर पर यथास्थिति बनाए रख सकता है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि आरबीआइ की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले निवेशक देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। दूसरी तिमाही में विकास दर के अनुमान से बेहतर आंकड़े, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के मूल्यों में नरमी और वैश्विक बांड यील्ड में कमी मौद्रिक नीति के लिए अच्छे संकेत हैं। हालांकि, नवंबर में महंगाई में वृद्धि, रबी फसलों के रकबे में कमी और अनाजों के मूल्य में वृद्धि को देखते हुए आरबीआइ मध्यम अवधि के लिए सतर्क रुख अपना सकता है।
800 रुपये गिरा चांदी का मूल्य
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के मूल्य में 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अब यह 77,300 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। दिल्ली में बुधवार को चांदी का मूल्य 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम था। हालांकि, सोने का मूल्य 100 रुपये बढ़कर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
The Review
Share Market
निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार सात दिन की रिकार्ड बढ़त के बाद गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
Discussion about this post