BNP NEWS DESK। T20 World Cup 2024 युगांडा ने पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया। युगांडा ने गुरुवार को रवांडा को नौ विकेट से हराकर अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वैश्विक टूर्नामेंट में जगह बनाई।
T20 World Cup 2024 टी-20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक खेला जाएगा। युगांडा मौजूदा अफ्रीकी क्वालीफायर के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली नामीबिया के बाद दूसरी टीम है।
जिंबाब्वे की टीम के लिए विश्व कप के द्वार बंद हो गए
युगांडा की जीत के बाद जिंबाब्वे की टीम के लिए विश्व कप के द्वार बंद हो गए हैं। अफ्रीका क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में युगांडा ने रवांडा को हराकर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की। युगांडा की यह छह मैच में पांचवीं जीत है।
रवांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 65 रन पर सिमट गई। युगांडा ने इसके जवाब में सिर्फ 8.1 ओर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
युगांडा इस तरह टी-20 विश्व कप में खेलने वाला पांचवां अफ्रीकी देश बनेगा। दूसरी तरफ अफ्रीका क्वालीफायर में प्रबल दावेदार के रूप में उतरा जिंबाब्वे मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहा। जिंबाब्वे पांच मैच में तीन जीत के साथ क्षेत्रीय फाइनल में अभी तीसरे स्थान पर चल रहा है।
विश्व कप में जगह बनाने वाली टीमें
भारत, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्काटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया व युगांडा।
इस प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
– कुल 20 टीमें टी-20 विश्व कप 2024 में खेलेंगी
– पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा
– हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी
– सुपर-8 की टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा
– प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी
– 30 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
The Review
T20 World Cup 2024
Related
Discussion about this post