BNP NEWS DESK। Nuh violence हरियाणा के नूंह इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पैदा हुए हालात पर प्रदेश सरकार की बारीकी से निगाह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति को संभालने के लिए जहां नूंह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं।
प्रदेश सरकार पीड़ित और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार पीड़ित और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी। अनिल विज ने नूंह में फंसे लोगों को हवाई मार्ग के माध्यम से (एयर लिफ्ट) कराने की बात कही है।
Nuh violence अहीरवाल के तीन दिन के दौरे से चंडीगढ़ लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जैसे ही नूंह की घटना का पता चला, पूरी प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव, डीजीपी और गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का भाईचारा और शांति किसी सूरत में नहीं बिगड़ने दी जाएगी।
दो अगस्त तक नूंह जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ज्यादती किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी और नूंह में फंसे हुए लोगों को किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार उनके साथ है। अफवाहों तथा गलत सूचनाओं को इधर से उधर प्रसारित करने से रोकने के लिए दो अगस्त तक नूंह जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
दूसरी तरफ, नूंह की इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने अलग-अलग वीडियो जारी कर लोगों से शांति तथा भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। भूपेंद्रसिंह हुड्डा ने कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें। भाईचारा और शांति कायम करने में एक दूसरे का सहयोग दें। आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है। सब लोग इससे बचें।
नूंह के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि मेवात क्षेत्र में सभी अमन कायम रखें। सदियों से चले आ रहे भाईचारे को टूटने ना दें। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस बल के पुऱख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि नूंह जिले में दंगे एक राजनीतिक दल द्वारा प्रायोजित हैं। पिछले दो दिनों से सूचनाएं आ रही थी कि नूंह में दंगा हो सकता है। उसके बाद भी सरकार जानबूझकर चुप बैठी रही।
अभय सिंह ने मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कुछ राजनीतिक लोगों पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
The Review
Nuh violence
Nuh violence हरियाणा के नूंह इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पैदा हुए हालात पर प्रदेश सरकार की बारीकी से निगाह है।
Discussion about this post