BNP NEWS DESK । Varanasi Municipal Corporation वाराणसी नगर निगम के 90 पार्षद अपने-अपने वार्डों में पांच करोड़ रुपये का विकास कार्य करा सकेंगे। वहीं नवशहरी वार्डों के दस पार्षदों को विकास कार्य के लिए दस-दस करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति होगी।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के आधार पर वार्डों में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव
Varanasi Municipal Corporation मैदागिन के टाउनहाल भवन में मंगलवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की मिनी सदन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के आधार पर वार्डों में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। इसमें नगर का विकास, नवशहरी 84 गांवों, रामनगर, सूजाबाद सहित नगर के मार्ग की मरम्मत, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, यातायात, सीवर-नाली का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है।
वहीं दशाश्वमेध वार्ड के पार्षद नरसिंह दास ने निर्वाचित सभी 100 पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए धनराशि आवंटित करने का प्रस्ताव सदन में रखा जो सर्वसम्मत से स्वीकार कर लिया गया। साथ ही 90 वार्डों में पांच-पांच करोड़ व दस वार्डों में दस-दस करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए सदन ने सर्वसम्मत से स्वीकृति प्रदान कर दी।
इसके अलावा सदन में नगर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं नाला-नालियों की साफ-सफाई, कावड़ यात्रा, सावन मेला में सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था, डाग केयर सेंटर की स्थापना सहित दस शासनादेश को भी मंजूरी दे दी। इस दौरान शिवाला के पार्षद राजेश यादव चल्लू सदन से संशोधित प्रस्ताव की अनुमति मांगी।
महापौर की अनुमति मिलने पर उन्होंने सदन को बताया कि शहर के अधिकांश सीवर के चैंबर अंदर से क्षतिग्रस्त है। उसके प्लास्टर उखड़ गए हैं। वहीं जलकल व सीवर का पाइप लीकेज होने के कारण कई इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क बंद होने का भी प्रकरण सदन में उठाया। वहीं सदन ने रोड, गली का निर्माण स्ट्रीट लाइट, सीवर व पेयजल की क्षतिग्रस्त पाइप दुरुस्त कराने, ट्यूबवेल, हैंडपंप रिबोर कराने, तालाबों का सुंदरीकरण कराने, सार्वजनिक कुंओं की सफाई कराने का संशोधित प्रस्ताव को भी सर्वसम्मत से स्वीकार कर लिया।
The Review
Varanasi Municipal Corporation
Varanasi Municipal Corporation वाराणसी नगर निगम के 90 पार्षद अपने-अपने वार्डों में पांच करोड़ रुपये का विकास कार्य करा सकेंगे। वहीं नवशहरी वार्डों के दस पार्षदों को विकास कार्य के लिए दस-दस करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति होगी।
Discussion about this post