BNP NEWS DESK । CBSE Exam Eesult 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बीते वर्ष की तरह बोर्ड ने इस बार भी 10वीं और 12वीं का परिणाम एक ही दिन जारी किया है। इस बार भी दोनों कक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में कुल 20,16,779 और 12वीं में कुल 14,50,174 विद्यार्थी पास हुए हैं।
इस बार त्रिवेंद्रम रीजन पहले नंबर पर, बेंगलुरू दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, 12वीं में दिल्ली पश्चिमी रीजन चौथे नंबर पर, दिल्ली पूर्वी रीजन छठे नंबर पर रहा। वहीं, 10वीं में दिल्ली पश्चिमी रीजन 13वें और दिल्ली पूर्वी रीजन 15वें नंबर पर रहा।
CBSE Exam Eesult 2023 बोर्ड ने इस वर्ष भी मेरिट सूची नहीं जारी की। बोर्ड 0.1 प्रतिशत छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। सभी परीक्षार्थियों के डिजिलाकर खातों में मार्कशीट उपलब्ध करा दी गई है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा 15, फरवरी 2024 से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व कोविड अवधि से बेहतर रहा परिणाम
10वीं और 12वीं का इस वर्ष का परिणाम बीते वर्ष से कम है। 12वीं का परिणाम बीते वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत तो 10वीं का 1.28 प्रतिशत घटा है। हालांकि, परिणाम पूर्व कोविड अवधि के वर्ष 2019 के उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर है। वर्ष 2019 में 12वीं में 83.40 व 10वीं में 91.10 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली की संख्या 12वीं में 22,622 और 10वीं में 44,297 रही।
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, यह उनकी सफलता पर खुशी मनाने और वर्ष भर की कड़ी मेहनत के फल को संजोने का क्षण है। उन्होंने कहा कि कई छात्र उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे। उनसे अपील है कि वे हिम्मत न हारें। एक परीक्षा किसी भी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है। कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करते रहें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं।
– 12वीं – 87.77 रहा कुल पास प्रतिशत
– 90.68 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण,
– 84.67 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
– 60.00 प्रतिशत ट्रांसजेंडर उत्तीर्ण
– 10वीं 93.12 रहा कुल पास प्रतिशत
– 94.25 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण
– 92.27 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
– 90.00 प्रतिशत ट्रांसजेंडर उत्तीर्ण
देशभर में विद्यालयों का ऐसा रहा प्रदर्शन
संस्थान 10वीं 12वीं
केंद्रीय विद्यालय 98.00 92.51
केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन 93.86 96.77
जवाहर नवोदय विद्यालय 99.14 97.51
सरकारी स्कूल 80.38 83.88
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 81.57 87.17
निजी स्कूल 95.27 87.95
The Review
CBSE Exam Eesult 2023
CBSE Exam Eesult 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।
Discussion about this post