बीएनपी न्यूज डेस्क। देश को झकझोर कर रख देने वाली बनारस की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना से व्यथित ग्रामीण महिलाओं ने चुप्पी तोड़ी। मंगलवार को दुष्कर्म, महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ों छात्र,छात्रा,लड़कियां और महिलाओ ने पंचक्रोशी सड़क पर उतरकर एक-दूसरे का हाथ थामकर मानव शृंखला बनायी। उन्होंने बलात्कार,छेड़खानी,अन्याय, ज्यादती के खिलाफ लड़ते हुए दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार को जागना होगा। अगर बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने दुष्कर्म, बाल विवाह, महिला हिंसा, छेड़खानी, यौन शोषण के विरुद्ध लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा-मुक्त महिला पुरूष बराबरी वाला समाज बनाने का संकल्प लिया। रैली में हरपुर, नागेपुर, बेनीपुर, मेहदीगंज, हरसोस,बीरभानपुर,और गनेशपुर आदि गाँवों से आयी लड़कियों और महिलाओं ने पंचक्रोशी मार्ग पर हरसोस सरहद से बीरभानपुर सरहद तक लम्बी मानव श्रृंखला भी बनाई। रैली में लोगों ने चुप नही रहना है हिंसा नही सहना है बाल विवाह बंद करो महिला हिंसा बन्द करो दहेज प्रथा पर रोक लगाओ यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने महिला हिंसा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि बच्चों के बलात्कार के मामलों में 6 महीने में फास्ट ट्रक कोर्ट सुनवाई पूरी हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि ऐसे लोग भविष्य में दरिंगदगीपूर्ण घटना करने की हिम्मत न जुटा सकें।
महिला संगठन की अनीता ने कहा कि हमें पुरुष प्रधान ढांचागत व्यवस्था को भी बदलना है। हम सबको ये निर्णय लेना है कि अब और हिंसा नहीं सहेंगे। हमें प्रश्न पूछने की आदत डालनी चाहिए। महिलाओं को जागरूक रहने और हिंसा का विरोध करने की जरूरत है।
इस अवसर पर डॉ राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज छात्रसंघ के अरविंद पटेल (उपाध्यक्ष), विकास पटेल (महामन्त्री), शिवकुमार (पूर्व अध्यक्ष), अंकित पाल (पुस्तकालय मन्त्री),चन्दन,अमिताशु, लालबहादुर,प्रदीप,शिवम,रिंकू,आशीष,रेखा,अर्जुन,सूरज,ज्योति,आँचल, कविता,नेहा,निधि,प्रियंका, वन्दना,रूबी,श्यामलाल यादव,संतोष मौर्य,अशोक कुमार, नंदलाल मास्टर अमित, सुनील मास्टर, श्यामसुन्दर मधुबाला पंचमुखी मनजीता सीमा, अनीता,आशा,सरोज,शमाबानो,चन्द्रकला,प्रेमा,एम जे पब्लिक स्कूल,आशा सामाजिक स्कूल के बच्चे किशोरी सिलाई केंद्र की किशोरी लड़कियां और गाँव के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनी, अध्यक्षता अनीता पटेल और धन्यवाद आशा राय ने किया।
Discussion about this post