BNP NEWS DESK। Rabindra Nath Tagore बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण मे आज विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की 162 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। विद्यालय के संयुक्त सचिव देवाशीष दास के द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उन्होंने विश्व कवि के जीवन से जुड़ी कुछ प्रमुख बाते बच्चो को बताई।
Rabindra Nath Tagore प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी ने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की लिखी एक बंगला कविता सुनाई। इसके बाद प्राइमरी विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी उनके लिखे गीत को गाया। आनंद चक्रवर्ती, अभिजीत सरकार,गौरव चौधरी और विशाल साहनी ने संगीत शिक्षिका सुरभि बादवा के निर्देशन में ‘एकला चलो ‘गीत गाया। इसके बाद खुशी सेठ, अंश सेठ व अंश वर्मा ने हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति दी।
कक्षा 1 के रुद्रांश शिव दत्त ने बंगला कविता ‘मामार बाड़ी’ व माधव चौबे ने प्रभाती कविता की सुंदर प्रस्तुति दी। कुछ बच्चो ने हिंदी, तो कुछ ने बंगला व कुछ बच्चों ने इंग्लिश में भाषण दिया जिसमें उन्होंने टैगोर के जीवन के बारे में लोगों को बताया जिनमें प्रमुख रूप से अमित बाबू, दिवांशु पटवा, अनिकेत प्रजापति व प्रियांशु कन्नौजिया थे।
शिक्षिका निधि भट्टाचार्या, शिखा दत्ता, अंतिका मुखर्जी व स्नेहा मित्र ने रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन से संबंधित कुछ अनसुनी कहानियां बच्चों को सुनाई।
कार्यक्रम का संचालन समापिका बनर्जी ने किया। कार्यकम के अंत में सभी बच्चो में बिस्किट वितरित किया गया।
The Review
Rabindra Nath Tagore
Rabindra Nath Tagore बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण मे आज विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की 162 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।
Discussion about this post