BNP NEWS DESK। Khelo India University Games खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को राइफल क्लब में बैठक हुई। जिसमें यूनिवर्सिटी गेम्स के पूर्व होने वाले मशाल रैली एवं पैदल मार्च एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Khelo India University Games जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में एक मशाल जलूस जनपद में 10 मई को रात्रि 8 बजे वाराणसी पहुंचेगा। गाजीपुर वाराणसी बॉर्डर कैथी में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।
गिरिजा देवी संकुल से सम्पूर्णानंद विश्विद्यालय तक पैदल मार्च का आयोजन
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कैथी में ससमय पहुंच कर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात 11 मई को प्रातः 6 बजे गिरिजा देवी संकुल से सम्पूर्णानंद विश्विद्यालय तक पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी जनपदवासी छात्र-छात्राएं एवं खेल जगत से जुड़ी हस्तियां प्रतिभाग कर सकती हैं। उसके पश्चात सम्पूर्णानंद विश्विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संबंध में जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बीएचयू, काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद विश्विद्यालय सहित इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालयों में भी इस दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
स्वतंत्रता भवन में 2 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बीएचयू के प्रतिनिधि बाला लाखेंद्र ने बताया कि स्वतंत्रता भवन मे 2 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित कर सभी छात्रों को इससे जोड़ा जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने उच्च शिक्षा अधिकारी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में क्विज कार्यक्रम आयोजित कराने एवं वहां पर खेली इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो बनवाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने ब्लॉक स्तर पर पैदल मार्च निकलने का सुझाव देते हुए सिविल डिफेंस के लोगों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद्र, उच्च शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
The Review
Khelo India University Games
Khelo India University Games खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को राइफल क्लब में बैठक हुई।
Discussion about this post