BNP NEWS DESK । Rahul Gandhi राहुल गांधी से माफी की सत्ता पक्ष की मांग तो अदाणी विवाद की जांच के लिए जेपीसी पर विपक्ष के जोर के घमासान से ठप संसद के गतिरोध का हल निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर सियासी हमलों के बौछार
Rahul Gandhi सत्तारूढ़ भाजपा ने सोमवार को लगातार छठे दिन राहुल से माफी की मांग पर न केवल संसद के दोनों सदनों में हंगामा और नारेबाजी कर सदन स्थगित कराया बल्कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर सियासी हमलों के बौछार की गति भी बढ़ा दी।
सदन के बाहर ही नहीं भीतर भी राहुल के खिलाफ सरकार के तीखे होते तेवरों की गति सोमवार को लोकसभा में साफ नजर आयी जब सत्तापक्ष के हंगामे और नारेबाजी के सामने पूरा विपक्ष चुपचाप अपनी सीट पर बैठे रहने को बाध्य नजर आया।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में हुई करीब 16 विपक्षी दलों की बैठक में अदाणी समूह पर लगे हेर-फेर के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की रणनीति बनी। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू भी मगर भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के लंदन बयान पर माफी की मांग के साथ उनके खिलाफ नारेबाजी और हंगामा तेज कर दिया।
हंगामा नहीं थमा कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई
स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को सदन में मु²ों पर चर्चा कराने के लिए रास्ता निकालने के लिए अपने कक्ष में आने की प्रस्ताव दिया। लेकिन हंगामा नहीं थमा तब कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई।
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने जरूर राहुल से माफी की सत्तापक्ष की मांग पर हंगामे के म²नेजर अदाणी मुददे की जेपीसी जांच की मांग करते हुए जवाबी हंगामा-नारेबाजी कर टक्कर देने की कोशिश की और इसकी वजह से उच्च सदन भी बिना कामकाज किए स्थगित हो गया।
सदन स्थगित होते ही विपक्ष ने संसद के नहीं चलने के लिए पूरी तरह सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने लोकसभा में सत्तापक्ष के अभूतपूर्व हंगामे पर टवीट करते हुए कहा ””आज दोपहर दो बजे के आसपास जब विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर बैठे भी नहीं थे तब से ही भाजपा सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और राज्यसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
साफ है कि मोदी सरकार संसद नहीं चलने देना चाहती है।”” जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह लल्लन ने कहा कि लोकसभा में विपक्षी सांसद चुपचाप अपनी सीट पर बैठे थे मगर सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य भारी हंगामा-नारबेजी कर रहे थे और सदन में सत्तापक्ष ऐसा करे यह अभूतपूर्व है।
The Review
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi राहुल गांधी से माफी की सत्ता पक्ष की मांग तो अदाणी विवाद की जांच के लिए जेपीसी पर विपक्ष के जोर के घमासान से ठप संसद के गतिरोध का हल निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही।
Discussion about this post