BNP NEWS DESK। Nikki Murder निक्की यादव हत्याकांड मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है रोज नए राज का पर्दाफाश हो रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल निक्की की पहले ही हत्या कर देता, लेकिन घर पर निक्की की बहन थी। इसलिए उसे उसको हत्या का मौका नहीं मिल पाया था।
निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिता वीरेंद्र गहलोत के बाद साहिल के दो कजिन व दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चचेरे भाई आशीष व मौसेरे भाई नवीन के अलावा दोस्त अमर और लोकेश के रूप में हुई है।
पांचों को हत्याकांड की साजिश (120बी) में शामिल होने के अलावा सबूत मिटाने (201), अपराधी को शरण देने (212) और अपराध की जानकारी पुलिस को न देने (202) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र सहित पांचों आरोपियों को पुलिस ने अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस में सिपाही नवीन की द्वारका जिले में तैनाती है। नवीन को निलंबित करने के अलावा विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
Nikki Murder अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि निक्की हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने जब साहिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो वह हत्याकांड में अन्यों के शामिल होने की बात से इनकार करता रहा, लेकिन बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात में और लोग भी शामिल हैं।
परिजनों के कहने पर नौ फरवरी को साहिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली
साहिल से पूछताछ, सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पिता व अन्य की भूमिका भी सामने आई। छानबीन के बाद अपराध शाखा की टीम ने वीरेंद्र गहलोत समेत बाकी सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के कहने पर नौ फरवरी को साहिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। उसके घर में शादी का जश्न चल रहा था। देर रात करीब एक बजे साहिल घर से चचेरे भाई की गाड़ी लेकर निकल गया।
वहां से वह सीधे निक्की के उत्तम नगर स्थित फ्लैट पर पहुंचा। सुबह तक वह वहीं रहा। इसके बाद दोनों कार से निकल गए। वहां से दोनों पहले निजामुद्दीन पहुंचे, बाद में आनंद विहार, कश्मीरी गेट होते हुए निगम बोध घाट पहुंच गए। यहां साहिल ने कार में ही निक्की की हत्या कर दी।
चारों आरोपी ढाबे के बाहर निगरानी करते रहे
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त ने बताया कि शादी वाले दिन दूल्हे के गायब होने पर घर पर हंगामा मचा था। चार-पांच गाड़ियां लेकर निकले लोग उसकी तलाश में थे। साहिल का मोबाइल भी बंद आ रहा था। साहिल ने निक्की की हत्या करने के बाद नवीन, आशीष, अमर व लोकेश को कॉल की।
पिता ने साहिल से कहा कि पहले वह शादी कर ले, बाद में देखा जाएगा
Nikki Murder चारों एक ही कार में थे। उसने निक्की की हत्या की खबर देकर मित्राऊ गांव स्थित ढाबे पर पहुंचने के लिए कहा। चारों वहां पहुंच गए। शव को ढाबे के फ्रिज में रखने के दौरान चारों बाहर निगरानी करते रहे जबकि साहिल शव को ठिकाने लगाता रहा। इसके बाद पांचों ने घर पहुंचते ही पिता को निक्की हत्या की खबर दी। पिता ने साहिल से कहा कि पहले वह शादी कर ले, बाद में देखा जाएगा कि शव का क्या करना है। इसके बाद साहिल ने दूसरी शादी कर ली।
The Review
Nikki Murder
निक्की यादव हत्याकांड मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है रोज नए राज का पर्दाफाश हो रहा है।
Discussion about this post