BNP NEWS DESK | Vishwanath Dham उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रविवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव करीब 3 श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे इसके बाद वह गर्भगृह में जाकर बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के पश्चात मुख्य सचिव ने भवनों का निरीक्षण करते हुए गंगा घाट तक गए, जहां उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग एक बैठक की, जिसमें उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
जल्द ही धाम के सभी भवनों का उपयोग शुरू हो जाएगा
Vishwanath Dham बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंदिर की व्यवस्था में के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि अधिकतर भवन भवनों का टेंडर हो चुका है जल्द ही धाम के सभी भवनों का उपयोग शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आगामी महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव को जानकारी दी।
प्रसाद परंपराओं से जुड़ी हो
मुख्य सचिव ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विश्वनाथ धाम का भी एक अपना प्रसाद तैयार कराया जाए। उस प्रसाद का स्वाद उस प्रसाद की गुणवत्ता और उस प्रसाद को बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री भी प्रसाद परंपराओं से जुड़ी हो इस पर मंडलायुक्त ने जल्द ही इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में जिलाधिकारी एस राजा लिंगम, एडीजी वाराणसी जोन राम कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
सोमवार को परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के बाद विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे
सोमवार को परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के बाद विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। सोमवार को ही शाम चार बजे मीरजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मीरजापुर में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा व परियोजनाओं का निरीक्षण कर देर शाम सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
सोनभद्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोनभद्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे व संत कीनाराम महाविद्यालय, राबर्ट्सगंज सोनभद्र के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को कार से सोनभद्र से चलकर शाम साढ़े चार बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा, बाबतपुर पहुंचेंगे। इसके बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
The Review
Vishwanath Dham
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रविवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
Discussion about this post