BNP NEWS DESK | G20 की बैठकों के लिए प्रदेश के चयनित चार शहरों लखनऊ, आगरा, वाराणसी व ग्रेटर नोएडा में प्रचार-प्रसार व जन जनसहभागिता के लिए 21 जनवरी को ‘रन फार जी-20’ का आयोजन किया जाएगा।
G20 सरकार ने कार्यक्रम को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ते हुए साफ-सफाई तथा सुंदरीकरण के अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के उपरांत भी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
G20 नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने लखनऊ, वाराणसी, आगरा एवं मेरठ के मंडलायुक्त तथा लखनऊ, वाराणसी, आगरा एवं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारियों से कहा कि जी-20 का आयोजन इन शहरों के एक अथवा एक से अधिक स्थानों पर भी हो सकता है।
आयोजन अलग-अलग श्रेणियों में जैसे कि महिला, पुरुष, छात्र, व्यवसायी, मीडिया आदि तथा अलग-अलग दूरी पर भी किया जा सकता है। रन फार जी-20 में अधिक से अधिक लोगों की प्रतिभागिता होनी चाहिए।
यह कार्यक्रम एक या अधिक व्यक्तियों या फिर कंपनियों की स्पांसरशिप से कराया जाए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप इत्यादि दिए जाएं जिसमें जी-20 एवं स्वच्छ यूपी का लोगो या चिह्न अंकित होना चाहिए। इसके साथ-साथ प्रशासन के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र भी दिए जाएं। कार्यक्रम में सुरक्षा, मार्ग-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था इत्यादि का पूर्व आकलन कर लिया जाए। कार्यक्रम में मेडिकल व्यवस्था, एंबुलेंस इत्यादि का पूर्व से आंकलन कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए। इसके लिए समुचित व्यवस्था किया जाए। कार्यक्रम स्थल तथा दौड़ के मार्ग पर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की जोन/सेक्टर में बांट कर ड्यूटी लगाई जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण देकर कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जाए।
The Review
G20
प्रदेश के चयनित चार शहरों लखनऊ, आगरा, वाराणसी व ग्रेटर नोएडा में जनसहभागिता के लिए 21 जनवरी को 'रन फार जी-20' का आयोजन किया जाएगा।
Discussion about this post