BNP NEWS DESK | ANAND MELA बंग दर्शन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था का तीन दिवसीय आनंद मेला सोनारपुरा स्थित कूच बिहार काली बाड़ी में हुआ। सुबह 10 बजे से प्रतियोगिताएं आरंभ हुई जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 छात्राें ने भाग लिया|
योगा की प्रतियोगिता
ANAND MELA अवसर पर डॉक्टर गौतम चक्रवर्ती एवं संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। प्रतियोगिताओं के क्रम में प्रथम् दिन सर्वप्रथम योगा की प्रतियोगिता हुई जिसमें 50 से भी ज्यादा बच्चो ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया । योगा प्रतियोगिता का निर्णय कमल भट्टाचार्य ने किया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया राज मौर्य और विशाल प्रजापति ने तथा द्वितीय स्थान नरेंद्र ने और सांत्वना पुरस्कार प्रतीक गोस्वामी ने प्राप्त किया।
भजन तथा रवींद्र संगीत पर आधारित गायन की प्रतियोगिता
तत्पश्चात गायन की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल एवं इंटर कॉलेज, दुर्गा चरण, सनबीम तथा विभिन्न स्कूल के बच्चो ने भजन तथा रविन्द्र संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया | गायन प्रतियोगिता के निर्यायक बंगाली टोला इंटर कॉलेज के संगीत शिक्षक डॉ. जितेंद्र मिश्र,गायिका पुष्पा बनर्जी तथा बी. एच. यू. संगीत विभाग की शारदा बेलंकर रहे। भजन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया निहाल यादव ने और तृतीय स्थान शिवम तिवारी तथा हेमंत पांडेय ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रविन्द्र संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रियांशु दास ने तथा ऋषि मुखर्जी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
प्रतियोगिताओं के क्रम में दूसरे दिन बंगला सुलेख व बंगला कविता
आनंद मेला में प्रतियोगिताओं के क्रम में दूसरे दिन बंगला सुलेख व बंगला कविता का आयोजन किया गया ।बंगला कविता में बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल के आनंदो चक्रवर्ती ने जूनियर वर्ग में व श्रीनव बनर्जी ने सीनियर वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान अरिजीत रॉय ने प्राप्त किया व भावेश प्रामाणिक को सांत्वना पुरस्कार मिला। खुशी सेठ, आयुष्मान विश्वास, अभिजीत सरकार ने भी कविता सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन लोक संगीत एवं रविन्द्र संगीत पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता ,कला प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस का आयोजन हुआ।कला व फैंसी ड्रेस में भी बंगाली टोला के बच्चो ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। जिनमें कला के यश जायसवाल अनमोल पांडेय को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं फैंसी ड्रेस में दिब्यांशू दास को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुलजीत यादव ,आदर्श वर्मा, ऋषि कन्नौजिया अदिति नाग ने भगत सिंह चंद्रशेखर आज़ाद भारत माता सुभाष चंद्र बनकर लोगों का मन मोह लिया।
शाम को हुए रंगा रंग कार्यक्रम व जादू
शाम को हुए रंग रंग कार्यक्रमो में स्थानीय कलाकार देवब्रत दास गुप्तो वर्षा बशाक, पूजा बशाक, कुणाल चटर्जी का गायन शिप्रा घोष के कलाकारों द्वारा एवं अंकिता भट्टाचार्य एवं ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । जादूगर जितेंद्र के जादू ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वहां उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लेने के साथ साथ विभिन्न स्टालों से सामान खरीदते व व्यंजनों का स्वाद चखते रहे।
इस अवसर पर संस्था के सभापति डॉ के. एन. चक्रवर्ती, सचिव अनिता मुंशी ,उत्तम भट्टाचार्य,रीता सरकार,पुष्पा बनर्जी,राजेश अधिकारी दुर्गा चक्रवर्ती, सपन बोस , दिलीप चटर्जी, चंद्रनाथ मुखर्जी, आरके वाही वीरेशवर चटर्जी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
The Review
ANAND MELA
वहां उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लेने के साथ साथ विभिन्न स्टालों से सामान खरीदते व व्यंजनों का स्वाद चखते रहे।
Discussion about this post