BNP NEWS DESK| Indian Industries Association औद्योगिक दृष्टि से काशी को पूर्वांचल का नोएडा बनाने को संकल्पबद्ध Indian Industries Association (आइआइए) की मंगलवार को वाराणसी, मलदहिया के विनायक प्लाजा में बैठक हुई। आइआइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल माहौल बना है। आइआइए वाराणसी द्वारा इन्वेस्ट यूपी पोर्टल पर एमएसएमई की निर्माण इकाई लगाने के लिए अभी तक 1200 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना
फरवरी में लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से पूर्व यह आंकड़ा 2000 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है। कहा कि इसी प्रकार आइआइए टेक्सटाइल तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 1000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सरकार का सहयोग मिला तो शीघ्र ही निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना शुरू कर दी जाएगी।
आइआइए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि नए उद्योग लगाने के लिए रामनगर में सरकारी प्रेस की लगभग 25 एकड़ निष्प्रयोज्य भूमि उद्यमियों को आवंटित कर दी जाए। इससे लगभग 50 से अधिक सूक्ष्म तथा लघु उद्योग लगाए जा सकेंगे और 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश भी संभव है। इसके अतिरिक्त आइआइए का वाराणसी में लगभग 25 एकड़ का निजी इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की भी योजना है। इसके लिए सरकार द्वारा निजी इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की नीति की घोषणा का इंतजार है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए तैयार
आइआइए राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज ने बताया कि पूर्वांचल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। तमाम उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं। भूमि उपलब्ध होते ही उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे।
आइआइए के चैप्टर चेयरमैन अनुपम देवा ने ई-कामर्स पर तत्काल अंकुश लगाकर छोटे, खुदरा व्यापार को बचाने की मांग उठाई।
बैठक में उमाशंकर अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अनुज कुमार डीडवानिया, राहुल मेहता, यूआर सिंह, नीरज पारीख, हर्षद तन्ना, ओम प्रकाश बदलानी, श्रीनारायण खेमका, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, संजय गुप्ता, नारायण कोठरी, आरसी जैन, गौरव खंडेलवाल, संजय लखमानी, संजय सिंह, अभिषेक अग्रवाल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
इन पर चर्चा
– सरकार का सहयोग मिला तो वाराणसी में आइआइए निजी औद्योगिक पार्क करेगा स्थापित:
– निजी औद्योगिक पार्क के लिए बाबतपुर समेत कई जगहों पर देखी गई जमीन।
– रामनगर में निष्प्रयोज्य सरकारी जमीन की बढ़ाई जाए उपयोगिता।
– सरकार, मूलभूत संरचना तैयार करे तो 5000 करोड़ रुपये का होगा निवेश।
– नीतिगत घोषणा और उसके शासनादेश में व्याप्त अंतर को किया जाए दूर।
– सरकार अपने लैंड बैंक से उद्योग स्थापना के लिए दे जमीन।
– उद्योगपति जमीन खरीदेंगे और सरकार तैयार करे आधारभूत संरचना।
The Review
Indian Industries Association
औद्योगिक दृष्टि से काशी को पूर्वांचल का नोएडा बनाने को संकल्पबद्ध इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की मंगलवार को वाराणसी, मलदहिया के विनायक प्लाजा में बैठक हुई।
Discussion about this post