BNP NEWS DESK। Varanasi Airport वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान से शारजाह से वाराणसी पहुंचे दो यात्रियों के पास से सोना और आईफोन बरामद किया गया। बरामद किए गए सामानों को जब्त करने के साथ यात्रियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद नबी और सारनाथ निवासी मोहम्मद कलीम नामक यात्री शुक्रवार को सायं 4 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईंएक्स 184 से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन में कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान मोहम्मद नबी ने पैर में क्रैप बैंडेज बांधा था । जिसके नीचे प्लास्टिक में सोने का पेस्ट फार्म बनाकर 521 ग्राम सोना छिपाया था। जिसे बरामद किया गया।
बरामद सोना करीब 28 लाख और आईफोन और स्मार्ट वॉच की कीमत 12 लाख
Varanasi Airport बरामद सोना करीब 28 लाख रुपये का है। इसी विमान से वाराणसी पहुंचे सारनाथ निवासी मोहम्मद कलीम नामक यात्री के बैग से कस्टम टीम ने 11 आईफोन और दो स्मार्ट वॉच बरामद किया। बरामद आईफोन और स्मार्ट वॉच की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि नए नियम के अनुसार विदेश से 50 लाख या उससे अधिक की सामग्री लाने पर यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कस्टडी में जेल भेजा जाता है । जबकि उससे कम क़ीमत की सामग्री पर समान ज़ब्त करके यात्री को छोड़ दिया जाता है।
इसके पूर्व 20 लाख से ऊपर के सामग्री पर ही कस्टडी हो जाती थी ।लेकिन नियम में बदलाव कर अब 50 लाख कर दिया गया है ।शारजाह से आने वाले यात्रियों के पास से 28 लाख और 12 लाख की बरामदगी हुई है, ऐसे में लिखा पढ़ी करके आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया।
The Review
Varanasi Airport
Varanasi Airport पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान से शारजाह से वाराणसी पहुंचे दो यात्रियों के पास से सोना और आईफोन बरामद किया गया।
Discussion about this post