BNP NEWS DESK। Kashi Tamil Sangamam तमिलनाडु के होशुर जिले के रहने वाले राजन और रमालक्ष्मी ने 32 घंटे में बाइक से करीब 1800 किलोमीटर की यात्रा तय करके काशी तमिल संगमम् में हिस्सा लेने पहुंचे।
बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक सुंदर यात्रा पर तमिलनाडु से निकले थे उन्हें यह जानकारी थी कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के दौरान उन्होंने 2 जगहों पर विश्राम किया और वह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे।
Kashi Tamil Sangamam राजलक्ष्मी ने हर हर महादेव के नारे के साथ खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम काशी पहुंचे हैं काशी में आयोजित काशी तमिल संगम में हम शामिल होकर अपने आपको काफी खुशनसीब समझ रहे हैं इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं।
यात्रा काफी अनुभव और सुखद रही है
राजन ने बताया कि हमारा यात्रा काफी यादगार रहेगा हम दोनों पति-पत्नी ने हजारों किलोमीटर की यात्रा एक साथ तय की है यात्रा में थोड़ी बहुत कठिनाइयां भी आई है लेकिन यात्रा काफी अनुभव और सुखद रही है इस तमिल संगमम में हम लोग पहुंचे हैं यहां के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हम हिस्सा लेंगे।
इन दोनों पति पत्नी ने बताया कि हम एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। राजलक्ष्मी ने कहा हमारे पति एक बहुत ही अच्छे कूक भी हैं जो दक्षिण के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाते हैं।
“रंगी साड़ी गुलाबी चुनरिया रे” के मधुर गीत से शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या
एम्फीथिएटर बीएचयू के मुक्ताकाशी प्रांगण में निर्मित भव्य सभामंडप में आयोजित काशी तमिल संगमम महोत्सव के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय,द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में तमिलनाडु से पधारे गुणी अतिथि कलाकारो के समूह द्वारा गायन वादन एवं नृत्य की मनोहारी एवं प्रभावशाली प्रस्तुति की।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि गोपाल श्रीनिवासन टीवीएस कैपिटल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे। श्रीनिवासन ने कहा कि यह संगमम् की परिकल्पना बहुत ही खुबसूरत हैं। यहां संस्कृति कला एवं शिक्षा का आदान प्रदान हो रहा है। प्रिकोल की अध्यक्ष वी. मोहन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, आयोजक, कलाकारों के प्रति सुंदर आयोजन के लिए आभार जताया।
सांस्कृतिक संध्या की पहली प्रस्तुति “रंगी साड़ी गुलाबी चुनरिया रे” के मधुर गीत के साथ स्थानीय कलाकार डॉ सौरभ के द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की द्वितीय प्रस्तुति पी एस भूपति द्वारा कविदत्तम की प्रस्तुति की गई। जिसमें मंच से तमिलनाडु के कलाकारों द्वारा ढोल और डफली की ध्वनि पर विशेष प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
स्थानीय देवी देवता को समर्पित नृत्य
आज के सांस्कृतिक संध्या की तृतीय प्रस्तुति फोग सॉन्ग की हुई जिसकी प्रस्तुति वेलमुरूगन द्वारा ने दी । चतुर्थ प्रस्तुति करगट्टम कलाई अरुवि कलईकूडम की प्रस्तुति एझावलगंगर एवं डी. श्रीधरन द्वारा की गई इस प्रस्तुति में पुरुष एवं महिलाओं ने स्थानीय देवी देवता को समर्पित नृत्य किया सभागार में मौजूद लोगों को यह सांस्कृतिक नृत्य काफी पसंद आया ।
आज का पंचम प्रस्तुति पम्बई, सिलम्बट्टम की प्रस्तुति डी. श्रीधरन, नागदासनपट्टी, धर्मपुरी द्वारा की गई इस प्रस्तुति में पुरुष कलाकारों द्वारा एक विशेष प्रकार दक्षिण भारतीय नृत्य की प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में युवाओं ने नृत्य के साथ साथ आकर्षित कर्तब भी दिखाया । कार्यक्रम का छठा प्रस्तुति ‘लया मदुरा’ की प्रस्तुति मृंदांगा चक्रवर्ती, डॉ. तिरुवरुर भक्तवत्सलम, एसएनए अवार्डी चेन्नई द्वारा की गई ।
The Review
Kashi Tamil Sangamam
Kashi Tamil Sangamam तमिलनाडु के होशुर जिले के रहने वाले राजन और रमालक्ष्मी ने 32 घंटे में बाइक से करीब 1800 किलोमीटर की यात्रा तय करके काशी तमिल संगमम् में हिस्सा लेने पहुंचे।
Discussion about this post