BNP NEWS DESK। Isudan Ghadvi गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए इसुदान गढ़वी के नाम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी राज्य में इन्ही के चेहरे पर आगे बढ़ेगी और चुनाव लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने सीएम फेस के लिए उनके नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की अपनी पसंद का पंजीकरण कराने को कहा था. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो नंबर्स जारी किए गए थे, उन पर 16,48,500 लोगों का रिस्पॉन्स आया. इनमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम को वोट दिया. जैसे ही केजरीवाल ने मंच से इसुदान के नाम की घोषणा की वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रणाम करने के बाद बगल में ही बैठीं अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसुदान की मां भी अपनी कुर्सी से उठीं और बेटे को गले लगा लिया.
राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी 9वीं सूची की घोषणा की थी, जिसके साथ उसके अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है. आपको बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 2 चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार थे. वह गुजरात में लोकप्रिय टीवी एंकर थे और उनका ‘मन मंथन’ प्रोग्राम रात को 8 से 9 बजे तक 1 घंटे के लिए प्रसारित होता था. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के द्वारका जिले के पिपलिया गांव में हुआ. उन्होंने जून, 2021 में AAP की सदस्यता ली थी और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं
मोरबी ब्रिज टूटने पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कमरे में बैठ कर अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय नहीं करते, बल्कि जनता से राय लेते हैं. इसुदान गढ़वी ने आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार नामित होने के बाद अपने संबोधन में किसानों का मुद्दा उठाया. मोरबी ब्रिज टूटने पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. युवाओं की बात करते हुए कहा कि 3-3 साल तक परीक्षाएं ही नहीं होती हैं. हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की अगर गुजरात में सरकार बनती है तो हर 10 किलोमीटर पर शानदार सरकारी स्कूल बनेंगे, जिसमें लाख रुपए की फीस देने की जरुरत नहीं होगी. साथ 18 हजार गांवों में मोहल्ला क्लिनिक भी खुलेगा, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इसुदान पत्रकार के तौर पर वह दूरदर्शन, ईटीवी गुजराती, वीटीवी के साथ काम कर चुके हैं.
The Review
Isudan Ghadvi
गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान कर दिया है.
Discussion about this post