BNP NEWS DESK। Imran Khan पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर फायरिंग हुई है। उन पर यह फायरिंग ऐसे वक्त में हुई जब वो शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ आजाद मार्च निकाल रहे थे। Imran Khan पर हुई फायरिंग की चपेट में आने के बाद पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। डॉक्टर फैसल टीम के चीफ होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं। कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं। इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक की मारे जाने की खबर है। यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई। हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की। गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया। घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है।
बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है। पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है। स्काई न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास किया गया। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा, ”ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है।” जियो न्यूज के मुताबिक, जब गुजरांवाला में गोलीबारी हुई तो इमरान खान के दाएं पैर में पट्टी बंधी देखी गई। इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल होने की आशंका जताई जा रही है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने वारदात को लेकर कहा, ”इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं। आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है। आप इमरान खान को अभी जानते नहीं। वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी। ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा। असली आजादी की जंग जारी रहेगी।”
The Review
Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर फायरिंग हुई है।
Discussion about this post