BNP NEWS DESK। T20WC 2022 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहले दौर के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
वेस्टइंडीज ने पहले दौर में तीन मैच खेले जिसमें से उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली थी तो वहीं दो मैचों में हार के साथ उसका सफर टी20 वर्ल्ड कप से खत्म हो गया। निकोलस पूरन की कप्तानी में इस बार कैरेबियाई टीम ने निराश किया।
वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी
वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी है, लेकिन इस बार इस टीम का प्रदर्शन बेहद निचले स्तर का रहा। वेस्टइंडीज ने साल 2012 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब श्रीलंका को हराकर जीता था तो वहीं साल 2016 में इस टीम के फिर से यानी दूसरी बार फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर
वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के मैचों में ग्रुप बी की बात करें तो आयरलैंड की टीम 4 अंक के साथ पहले स्थान आ गई है और उसका सुपर 12 में पहुंचना तय हो गया है। वहीं स्काटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 12 में पहुंच जाएगी वहीं वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है और उसके सुपर 12 में पहुंचना नामुमकिन है।
ऐसे में अब कैरेबियाई टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले दौर के अपने तीसरे मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए थे, लेकिन आयरलैंड ने 17.3 ओवर में पाल स्टारलिंग के नाबाद 66 रन की पारी के दम पर 146 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।
मौजूदा टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने पहले ही मुकाबले में उसे 42 रन से हराकर आगाह किया था। हालांकि इसके बाद विंडीज टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले मैच में जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया लेकिन आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में कैरेबियाई टीम जीत की लय को बरकरार रखने में असफल रही।
मैच की बात करें तो आयरलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 146 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने ओपनर पॉल स्टर्लिंग के नाबाद 66 और लोरकन ट्रेक्टर के नाबाद 45 रन के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।
The Review
T20WC 2022
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहले दौर के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Discussion about this post